Explore

Search

November 2, 2024 10:50 pm

51.50 किलो ग्राम गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

5 Views

विवेक चौबे की रिपोर्ट

मुंगेली।अवैध मादक पदार्थों की बिक्री तथा तस्करी पर रोक लगाने में कोतवाली पुलिस की प्रयास जारी है कोतवाली थाना के नव थाना प्रभारी केसर पराग को प्रभार ग्रहण किये अभी माह भर हुआ नही की कोतवाली कप्तान ने 50 किलो 150 ग्राम गांजा के साथ 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक स्विफ्ट डिजायर कार भी जप्त किया है।

मालूम हो कि कोतवाली पुलिस को मुखबिर के द्वारा गांजा परिवहन करने की सूचना प्राप्त हुई ततपश्चात कोतवाली थाना प्रभारी केसर पराग ने इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक श्री आँचला तथा एसडीओपी को दी उच्चाधिकारियों के निर्देशन पर तत्काल शक्तिमाई चौक पंडरिया रोड पर घेराबंदी का जाल पुलिस ने बिछा दिया तभी बगैर नंबर प्लेट की एक स्विफ्ट डिजायर कार आता दिखा जिसे देखकर पुलिस ने रुकवाने की कोशिश की किंतु अज्ञात कार चालक ने पुलिस को देख वाहन नही रोका। पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर कार का पीछा किया कि तभी तेज रफ्तार कार दीवार से टकरा गई। पुलिस ने मुस्तेदी दिखाकर मौके पर वाहन के साथ एक अज्ञात वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया तथा वाहन की जाँच शुरू कर दी। जाँच उपरांत कार के अंदर से 51.50 किलोग्राम गांजा पुलिस ने बरामद करने के साथ-साथ बलीराम नाग पिता जगतुराम को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस को आता देख कार की रफ्तार बढ़ा दी,कार में एक अन्य आरोपी का होना बताया गया है जो मौके से फरार है।

गिरफ्तार आरोपी बलीराम पिता जगतुराम नाग उम्र 27 वर्ष निवासी चिपुरपाल पोस्ट पाकेला थाना छिंदगढ़ का रहने वाला है आरोपी के पास से पुलिस ने एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार, 2 मोबाइल कुल कीमती 6 लाख 53 हजार 500 रुपए का माल जप्त किया है।

टीआई केसर पराग पुर्व में सरगांव थाने का कार्यभार सम्हाल रहे थे टीआई केसर पराग अनेकों मामले को संवेदनशील नज़रिए से निराकरण कर चुके है टीआई पराग द्वारा अवैध कारोबार सहित गंभीर अपराधों पर सरगांव में लगाम कसा गया था जिसके बाद अब कोतवाली थाना क्षेत्र में घटित ऐसे अपराधो पर घात लगाए बैठे हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."