Explore

Search
Close this search box.

Search

5 April 2025 12:28 am

राहगीरों को शीतल पेय जल उपलब्ध कराने हेतु पनशाला की हुई व्यवस्था

67 पाठकों ने अब तक पढा

संवाददाता- विवेक चौबे

गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित ओम मेडिकल कांडी के सामने नवयुवकों द्वारा सोमवार को पनशाला की व्यवस्था की गई। डॉक्टर रंजीत कुमार ने फीता काट कर पनशाला का उदघाटन किया। इसके बाद लोगों के बीच लड्डू का वितरण कर ठंढा पानी पिलाया गया।

इस दौरान डॉक्टर रंजीत कुमार ने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए पनशाला का आयोजन किया गया है, जिससे तपती धूप में आवागमन करने वाले पथिक निःशुल्क पानी पी सकें। उन्होंने कहा कि बढ़ती तेज गर्मी में प्यासे को पीने के लिए पानी की व्यवस्था उपलब्ध करना मानवता दर्शाता है। उन्होंने समाजसेवियों से क्षेत्र में जगह-जगह पीने के लिए पानी की व्यवस्था करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि गर्मी में लोगों को पानी पिलाना पुण्य का कार्य है।

बता दें कि पनशाला का आयोजन करने वालों में- ओमप्रकाश गुप्ता, सचिन मधेशिया, अभिषेक कुमार गुप्ता, आनंद कुमार यादव, चंदन कुमार, सत्यनारायण मेहता, विशाल कुमार, पिंटू सोनी, दिपांजन कुमार, अभिमन्यु सिंह व मनीष कुमार का नाम शामिल है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."