Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 6:28 am

लेटेस्ट न्यूज़

जब दरोगा जी को मिला दो लाख रुपए से भरा लावारिस बैग तो पढ़िए फिर क्या हुआ आगे..

12 पाठकों ने अब तक पढा

नौशाद अली की रिपोर्ट

गोरखपुर के हरपुर बुदहट थाने में तैनात दो दरोगाओं ने गुरूवार को ईमानदारी की मिसाल पेश की। दरअसल बलरामपुर से रामनवमी की ड्यूटी कर आ रहे दो दरोगाओं को एक लावारिश बैग मिला था। जिसमें 2 लाख 17 हजार 457 रूपये व जेवरात और कागजात थे। दोनों उस बैग को थाने लाए और उसके स्वामी का पता कर थाने बुलाया। जिसके बाद जेवर व रूपयों से भरा बैग उन्हें सौंप दिया गया।

देवीपाटन मंदिर में लगी थी ड्यूटी

पुलिस के अनुसार चैत रामनवमी के अवसर पर हरपुर बुदहट थाने में तैनात दरोगा प्रवीन कुमार कश्यप व सिकरीगंज थाने में तैनात नितेश वर्मा की ड्यूटी बलरामपुर के देवीपाटन मंदिर में लगी थी। दोनों एक साथ ड्यूटी पूरा कर गुरूवार को अपने अपने थाने पर आ रहे थे। रास्ते में रोड पर उन्हें एक गिरा हुआ बैग मिला। बैग उठाकर जब दोनों ने देखा तो उसमें नगद राशि और जेवरात व कुछ कागजात मिला। बैग हरपुर बुदहट थाने पर लाकर गिनती की गई तो उसमें 217457 रूपये, एक लेडिज घड़ी मैक्सिमा, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक ATM, एक जोड़ा कान के सोने के झुमके, 4 बिछिया,एक पायल व अन्य घरेलु सामान मिला।

आंबेडकर नगर की महिला का था बैग

पुलिस ने बैग में मिले आधार कार्ड पर अंकित मोबाइल नंबर पर बात किया तो पता चला कि वह बैग स्तूति सिंह पत्नी सुशील कुमार निवासी नेवादाकला जिला अम्बेडकर नगर का है। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें थाने बुलाया और बैग उन्हें सौंप दिया। जिसके बाद उन्होंने पुलिस का धन्यवाद किया। स्तूति सिंह के साथ में उनके पति व दो बच्चियाँ भी थाने आई थीं। बड़ी बात ये थे कि दोनों दरोगा अभी प्रशिक्षण ले रहे हैं। दोनों को यह बैग संतकबीरनगर जिले के नेशनल हाइवे पर कोतवाली इलाके के कांटे चौकी के पास सड़क पर गुरूवार की सुबह करीब 11:30 बजे मिला था।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़