दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश की मित्र पुलिस सिर्फ बुलडोजर से ही नहीं, बल्कि कुछ मामले तो मिठाई खिलाकर भी हल कर ले रही है। ताजा मामला गोंडा का है। जहां पर 75 वर्षीय बुजुर्ग दंपती के बीच में काफी समय से मनमुटाव चल रहा था। दोनों के बीच बातचीत भी बंद थी। वह प्रकरण जब पुलिस अधीक्षक गोंडा संतोष कुमार मिश्रा के संज्ञान मे आया तो उन्होंने थाना कटरा बाजार के इंस्पेक््टर को जिम्मेदारी सौंपी। 75 वर्ष के दादा-दादी के बीच मनमुटाव को दूर करने के एसपी के इस टास्क को इंस्पेक्टर ने बखूबी निभाया। थाना कटरा बाजार के प्रकरण का वीडिओ अब इंटरनेट मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। गोंडा में दादा-दादी के बीच ऐसा झगड़ा हुआ कि इसके निराकरण के लिए थाने के बीच में आना पड़ा। दादा-दादी में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। नौबत यहां तक पहुंच गई कि इसे निपटाने के लिए दोनों पुलिस स्टेशन पहुंच गए। पुलिसवालों ने भी सूझबूझ दिखाई। झगड़े का एफआईआर दर्ज नहीं किया। दोनों को समझाने की कोशिश की। आखिरकार दोनों में सुलह करा दिया गया। पुलिस वाले ने मिठाई मंगाई। दोनों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और खुशी-खुशी साथ रहने को राजी हो गए।
पुलिस थाने द्वारा समझाने पर दादा-दादी का झगड़ा खत्म. अब समझौता देखिए तबीयत खुश हो जाएगा pic.twitter.com/Bx9hBIq0N0
— Samachar Darpan (@SamacharDarpan2) April 14, 2022
गोंडा के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के मौजा बनगांव के लोनियनपुरवा के 75 वर्ष के शिवनाथ पुत्र स्वर्गीय राम प्रसाद तथा उनकी पत्नी जानकी देवी का यानी दादा-दादी का झगड़ा थाने तक पहुंच गया। इसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस की मित्र पुलिस ने जो भूमिका अदा की उसकी चहंओर प्रशंसा हो रही है। समझौता के बाद दादा व दादी ने एक दूसरे को मिठाई भी खिलाई। इस खूबसूरत पल का वीडिओ इंटरनेट मीडिया पर जमकर धूम मचा रहा है। एसपी संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर थाना कटराबाजार की पुलिस ने 11 अप्रैल को मानवता की मिसाल पेश की और 75 वर्षीय बुजुर्ग दम्पत्ति को मिठाई खिलाकर उनका आपस में कराया समझौता करा दिया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."