संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा : जिले के हरिहरपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत हरीरपुर गांव स्थित देवी मंदिर के समीप श्री राम नवमी पूजा महोत्सव के अवसर पर सोमवार की रात चैती दो गोला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व विधायक सह झामुमो नेता आनंद प्रताप देव उर्फ छोटे राजा, भावी जिला परिषद पद की उम्मीदवार हुसनारा बीबी के पति सह समाजसेवी इम्मामुद्दीन खान, मुखिया रंजू देवी व अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर फीता काट कर कार्यक्रम का उदघाटन किया।
मंच का संचालन दुर्गेश सिंह कर रहे थे। वहीं पूर्व विधायक आनंद प्रताप देव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि झामुमो की सरकार गरीबों की सरकार है। उन्होंने क्षेत्र में विकास, शिक्षा, रोजगार सहित विभिन्न मुद्दों पर टिपण्णी की। जबकि समाजसेवी इम्मामुद्दीन खान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता यदि विकास चाहती है तो एकता का मिसाल कायम कर समर्थन करे। उन्होंने कहा कि वर्षों से समाज सेवा करता आ रहा हूँ। लोगों के सुख दुःख में हमेशा शामिल रहता हूँ। उन्होंने कहा कि हर जरूरतमंद की मदद करना ही मेरा लक्ष्य है। समाजसेवा उत्सुकता पूर्वक कर रहा हूँ। जनता से जोरदार समर्थन भी मिल रहा है।
उन्होंने क्षेत्र वासियों से क्षेत्र में सेवा करने हेतु एक अवसर देने को कहा। बड़ी बात तो यह कि समाजसेवी इम्मामुद्दीन खान ने 15 बोलेरो, स्कोर्पियो व अन्य वाहनों से क्षेत्र के दर्जनों गांवों से अपने समर्थन कर्ता व कार्यकर्ताओं के रूप में सैकड़ों लोगों की भीड़ को लेकर उक्त कार्यक्रम में पहुंचे।
उन्होंने पत्रकारों को भगवा रंग का अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। बता दें कि बिहार राज्य के बरइचा से गायक सिदेश राम व झारखण्ड के पांकी से पहुंचे गायक उपेंद्र तिवारी व कलाकरों के बीच दो गोला गायन प्रारम्भ हुआ।
निर्णायक के रूप में शिव कुमार सिंह, मथुरा प्रसाद सिंह, ईश्वरी प्रसाद सिंह व अन्य भी थे। हजारों की संख्या में दर्शकगण रात भर उक्त कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।
मौके पर दृष्टि यूथ ऑर्गेनाइजेशन के प्रधान सचिव शशांक शेखर, लोहरगाड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया विनय तिवारी, अजित सिंह, डॉक्टर जिबराइल अंसारी, नंदू मेहता, मोहम्मद बादशाह अली, बाबू खान, बच्चा राम, सुरेंद्र सिंह, सुनील सिंह, आलोक तिवारी, दिनेश कुमार सहित अन्य गणमान्य व हजारों की संख्या में दर्शकगण उपस्थित थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."