Explore

Search
Close this search box.

Search

5 February 2025 12:26 pm

लेटेस्ट न्यूज़

चर्चा में है विधायक शलभमणि त्रिपाठी की दरियादिली

43 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट

देवरिया। स्थानीय विधायक के दरियादिली की चर्चा पिछले दिनों से ज्यादा हो रही है। दरअसल उनके महिला प्रस्तावक जो ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का जीवन-यापन कर रही है, का रिक्शा किराया नहीं जमा करने के कारण जब्त कर लिया गया था।

विधायक डा़. शलभ को दो दिन पहले खबर लगी कि निशा तिवारी का ई रिक्शा बाजार में नहीं दिख रहा है। कारण ये कि परिवार में किसी के बीमारी होने की वजह से वे ई रिक्शा का किराया नहीं दे पाई हैं और उनका रिक्शा जमा हो गया है।

ई रिक्शा का रोज का किराया 350 रुपए था और उन पर बकाया बढ़ गया था। विधायक डा शलभ ने फ़ौरन निर्णय लिया और आज एक नया ई रिक्शा लेकर निशा तिवारी के पास जा पहुँचे। अब निशा तिवारी के पास खुद का नया ई रिक्शा है।

अब उन्हें न तो किराया भरना होगा, न ही ई रिक्शा चलाने के लिए कोई समय की पाबंदी होगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़