राकेश तिवारी की रिपोर्ट
देवरिया। स्थानीय विधायक के दरियादिली की चर्चा पिछले दिनों से ज्यादा हो रही है। दरअसल उनके महिला प्रस्तावक जो ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का जीवन-यापन कर रही है, का रिक्शा किराया नहीं जमा करने के कारण जब्त कर लिया गया था।
विधायक डा़. शलभ को दो दिन पहले खबर लगी कि निशा तिवारी का ई रिक्शा बाजार में नहीं दिख रहा है। कारण ये कि परिवार में किसी के बीमारी होने की वजह से वे ई रिक्शा का किराया नहीं दे पाई हैं और उनका रिक्शा जमा हो गया है।
ई रिक्शा का रोज का किराया 350 रुपए था और उन पर बकाया बढ़ गया था। विधायक डा शलभ ने फ़ौरन निर्णय लिया और आज एक नया ई रिक्शा लेकर निशा तिवारी के पास जा पहुँचे। अब निशा तिवारी के पास खुद का नया ई रिक्शा है।
अब उन्हें न तो किराया भरना होगा, न ही ई रिक्शा चलाने के लिए कोई समय की पाबंदी होगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."