Explore

Search
Close this search box.

Search

1 January 2025 8:04 pm

लेटेस्ट न्यूज़

अस्वस्थ चल रही लड़की की अचानक हो गई मौत

28 पाठकों ने अब तक पढा

संवाददाता- विवेक चौबे

गढ़वा : जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत घटहुआँ कला पंचायत के सेतो गांव निवासी सुदर्शन बैठा की 19 वर्षीया पुत्री आराधना कुमारी की मौत हो गई। घटना बुधवार की रात तकरीबन 3 बजे की है। परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अस्वस्थ थी। उसके पेट में अचानक सूजन हो गया। इससे पूर्व उसके हृदय में तकलीफ थी। कई जगहों पर पहले इलाज भी कराया गया, किन्तु निर्धनता के कारण अच्छे अस्पतालों में उसका इलाज नहीं कराया जा सका। पेट में सूजन होने के बाद परिजन कहीं इलाज के लिए ततपरता के साथ ले भी जाते की उसकी मौत हो गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। साथ ही गांव में भी मातम पसर गया। अंतिम दाह संस्कार सतबहिनी झरना मुक्ति धाम में गुरुवार को कर दिया गया।


हालांकि घटहुआँ कला गांव स्थित पंचायत सचिवालय के पास एक स्वास्थ्य केंद्र भवन केवल बनकर तैयार है। उक्त स्वास्थ्य केंद्र में कोई एनएम भी नहीं है। ताकि समय पड़ने पर प्राथमिकी उपचार भी कराया जा सके। कांडी प्रखण्ड में दर्जनों स्वास्थ्य केंद्र भवन बनकर वर्षों से तैयार व चिकित्सक की आस में खड़े हैं, किन्तु किसी भी पदाधिकारीयों ने ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले किसान व मजदूर की स्वास्थ्य के सम्बंध में सोंचा ही नहीं, जिसका आलम यह कि ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे-छोटे बीमारियों से लोगों की मृत्यु दर में बढ़ोतरी हो रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़