Explore

Search
Close this search box.

Search

5 April 2025 1:07 am

बृद्धापेंशन हेतु आवेदन एवं बैंक खाते का आधार से लिंक होना अनिवार्य

67 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट

देवरिया। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लालबहादुर ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत आधार बेस्ड पेमेंट प्रणाली लागू की जा रही है, जिस हेतु आवेदक का आधार उनके आवेदन एवं बैंक खाते से लिंक किया जाना अति आवश्यक है। इस हेतु आवेदक स्वयं अथवा नजदीकी जन सुविधा केंद्रों (CSC) / साइबर कैफे द्वारा अपना आधार आवेदन से ऑथेन्टिकेट करवा सकते है। आधार संख्या आवेदन से ऑथेन्टिकेट किये जाने हेतु लिंक https://sspy-up.gov.in पर उपलब्ध है।

जनपद में 81327 वृद्धावस्था पेंशनरों के सापेक्ष अभी तक मात्र 5023 लाभार्थियों ने ही अपना आधार प्रमाणीकरण कराया है। जो लाभार्थी अपना आधार प्रमाणीकरण वृद्धावस्था पेंशन के आवेदन से एवं अपने बैंक खाते से लिंक नहीं करायेंगे. उनकी वृद्धावस्था पेंशन अगले माह से अवरुद्ध हो जायेगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."