संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट- मानिकपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सेमरदहा के गराठा पुरवा में बनी गौशाला के हालात देखते ही बन रहे हैं जहां पर ग्राम प्रधान व सचिव की मनमानी के चलते गौवंशों को चारा भूसा नहीं मिल पा रहा है वहीं गौवंशों को भूसे के नाम पर सरसों का भूसा खिलाया जा रहा है l
गौशाला में गौवंशों के चारा भूसा के लिए शासन द्वारा धनराशि भेजी गई थी जिसमें चारे भूसे की खरीद नहीं की गई है गौशाला में एक भी भूसा नहीं है गौवंशों को लगभग दो माह से सिर्फ सरसो का भूसा खिलाया जा रहा है l
गौशाला संचालक नत्थू यादव ने बताया कि ग्राम प्रधान व सचिव की मनमानी के चलते सरकारी धन का गबन किया जा रहा है व गौवंशों के लिए चारा भूसा नहीं खरीदा जा रहा है जब इस बारे में ग्राम प्रधान से कहा जाता है तो ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कमलेश कुमार यादव उर्फ फलेश द्वारा यह कहा जाता है कि चारा भूसा का पैसा ही नहीं आ रहा है कैसे भूसा खरीद लें l
वहीं गौशाला संचालक ने बताया कि पूर्व में इस गौशाला में लगभग ढाई सौ गौवंश थे लेकिन इस समय गौशाला में लगभग सौ या एक सौ पच्चीस तीस गौवंश ही बचे हैं ग्राम प्रधान व सचिव की मनमानी के चलते लगभग एक सैकड़ा गौवंशों की मौत हो चुकी है l
वहीं गौशाला संचालक ने बताया कि गौशाला में संचालक सहित चरवाहों को कई माह से पैसा नहीं मिला है लेकिन जब ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व सचिव से कहा जाता है तो हर बार यह कहकर टाल देते हैं कि अभी पैसा नहीं आया है जब आयेगा तभी मिलेगा l
वैसे तो गौशालाओं में गौवंशों के चारे भूसे व पेयजल व्यवस्था के लिए काफी धनराशि दी जाती है लेकिन ग्राम प्रधान व सचिव की मिलीभगत से गौवंशों के चारा भूसा के लिए आई धनराशि को हड़प लिया जाता है जिसके कारण गौवंश भूख से तड़प तड़प कर मर रहे हैं l
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."