Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 11:39 pm

लेटेस्ट न्यूज़

परिक्रमा मार्ग लक्ष्मण पहाड़ी के पास चला सफाई अभियान

11 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट- जिला अधिकारी चित्रकूट शुभ्रांत कुमार शुक्ल की प्रेरणा से चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत हर बार की तरह इस बार भी रविवार को कामदगिरि पर्वत में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश प्रशासन के सहयोग से कामदगिरि स्वच्छता समिति द्वारा साफ सफाई का कार्य किया गया।

इस बार सफाई का कार्य परिक्रमा मार्ग को ही स्थित लक्ष्मण पहाड़ी के पास विशेष सफाई का कार्य हुआ और लगभग दो गाड़ी कूड़ा निकाला गया। साफ सफाई के बाद वहां के दुकानदारों से अतिक्रमण न फैलाने साथ ही स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा नायब तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह के निर्देशन में नगर परिषद चित्रकूट के स्वच्छता प्रभारी प्रभात सिंह, व स्वछता टीम द्वारा सरयू धारा के पास सफाई का कार्य किया गया।

स्वच्छता कार्य में स्वच्छता समिति चित्रकूट के अध्यक्ष राकेश केसरवानी, महासचिव शंकर यादव गया प्रसाद द्विवेदी अंजू वर्मा राजेंद्र कुमार त्रिपाठी विनोद वर्मा, शारदा संजय यादव राजकुमार सीताराम राजेश छोटू पटेल नवल जानकी राजा मिश्रा सोनू यादव चुन्नीलाल आदि का योगदान रहा।

स्वच्छता प्रभारी प्रभात सिंह व राकेश केसरवानी ने कहा कि जन जागरूकता के अभाव में परिक्रमा मार्ग व कामदगिरि पर्वत में गंदगी फैल रही है इसको नियंत्रित करने के लिए सभी को आत्ममंथन करना चाहिए और कामदगिरि परिक्रमा मार्ग के दुकानदारों को भी सहयोग करना होगा। पालिका के सफाई नायक जानकी प्रसाद कुशवाहा की टीम स्वच्छता कार्य में सहयोग प्रदान किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़