Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 8:39 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बाली उमर का इश्क ; शादीशुदा व्यक्ति के प्यार में पागल इस युवती ने उठाया ये कदम; सुसाइड नोट में जो लिखा लोग दंग हैं पढ़कर

41 पाठकों ने अब तक पढा

सुहानी राय की रिपोर्ट

इंदौर । एक छात्रा ने शादीशुदा व्यापारी के प्यार में सुसाइड कर लिया। उसने पहले हाथ की नसें काटी फिर सुसाइड नोट लिखकर फांसी लगा ली। शाम को मां घर पहुंची तो बेटी खून से लथपथ जमीन पर पड़ी मिली। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को एक कॉपी में एक पन्ने का सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में उसने खून से लिखा है…

‘अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रही हूं…आई लव यू दीपक….जीते जी तो तुम्हारी नहीं हो पाई हूं। मरने के बाद तुम्हारा हक है। मेरे मां-पापा बहुत अच्छे हैं। छोटा भाई धीरज मुझसे बहुत प्यार करता है। दीपक पहले से शादीशुदा है। मैं तुमसे शादी करना चाहती थी। तुम्हारी नहीं हो पाई। अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रही हूं।…आई लव यू दीपक।’

ब्लेड से हाथ-गला काटने के निशान

TI संजय शुक्ला के मुताबिक नगीन नगर में रहने वाली 23 साल की शिवानी पुत्री छतर सिंह तोमर का शव शनिवार शाम उसके घर में पड़ा मिला। शिवानी के हाथ और गले पर ब्लेड से काटने के निशान हैं। गले पर फंदे के निशान भी मिले हैं।

मौके पर पहुंचे एएसआई भगवान सिंह सिसौदिया ने सुसाइड नोट जब्त कर लिया है। पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट में जिस दीपक का नाम है वह शादीशुदा है। उसकी पत्नी ने 15 दिन पहले शिवानी के घर आकर विवाद किया था।

सबसे पहले मां ने देखा

मां रानी बाई खाना बनाने का काम करती हैं। शाम को जब मां घर पहुंची तो उन्होंने ही शिवानी को सबसे पहले देखा।

शिवानी को आखिरी बार कॉलोनी के लोगों ने शनिवार दोपहर साढ़े तीन बजे देखा था। इसके बाद से वह घर में ही थी। शिवानी के पिता निजी कंपनी और भाई धीरज अस्पताल में नौकरी करते हैं।

पिता ने लगाया हत्या का आरोप

शिवानी के पिता छतर सिंह ने बताया कि बेटी को जयश्री नगर में रहने वाला दीपक नाम का लड़का परेशान करता था। एक बार बेटे धीरज और मैंने उसे समझाया भी था, लेकिन दीपक उसके बाद भी नहीं माना। पिता के मुताबिक दीपक से ही परेशान होकर बेटी ने जान दी है। दीपक सेनेटरी की दुकान चलाता है। जबकि शिवानी ग्रेजुएशन में फाइनल ईयर की छात्रा थी।

डेढ़ माह पहले हुई थी शादी पक्की

शिवानी की डेढ़ माह पहले विजय नगर इलाके में पहले ही शादी पक्की हुई थी। उसकी जल्द सगाई कर शादी की तारीख निकलने वाली थी। बेटी इस बात से खुश थी। घर में मिली संदिग्ध परिस्थितियों को लेकर परिवार ने किसी के घर में आने के बाद हत्या की बात कही है। शिवानी के परिवार के मुताबिक उनके घर के आगे का दरवाजा से हाथ डालकर खुल जाता है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़