संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट- आज मऊ विकास खण्ड सभागार में पंचायत सहायकों/डाटा एंट्री ऑपरेटरों का तीन दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन मऊ ब्लाक के नोडल अधिकारी/जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम विश्वकर्मा व खण्ड विकास अधिकारी मऊ यशवंत मौर्या, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) मऊ संतोष कुमार व आशुतोष कुमार, रामकुमार, कुसुम पाल, कमलेश, अंबुज सिंह, सौरभ राम व रामनारायण (बी.सी.) की मौजूदगी में किया गया l
प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न विभागीय योजनाओं, गूगल/जूम मीटिंग, पत्रावलियों व रजिस्टरों के रखरखाव, शिकायतों का निस्तारण करना, सर्वे व रिपोर्टों का संकलन व फीडिंग आदि के बारे में व्याख्यान व पी पी टी के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्रशिक्षण कर्ताओं द्वारा दी गई।
प्रशिक्षण के उपरांत एक परीक्षा का भी आयोजन किया गया प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी मऊ, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) मऊ, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा व समस्त ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी उपस्थित रहे l
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."