Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 4:49 am

लेटेस्ट न्यूज़

लूट की रकम और प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार

43 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट

देवरिया। एसओजी देवरिया व थाना भटनी पुलिस द्वारा लूट की घटना का किया गया सफल अनावरण, 03 अभियुक्त गिरफ्तार, लूट के रूपये सहित घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र बरामद।

दिनांक 16.03.2022 को थाना भटनी क्षेत्रान्तर्गत एकलाम पीएनबी से एक महिला द्वारा रूपये निकालकर घर जाते समय रास्ते से अज्ञात अभियुक्तों द्वारा 50,000/-रू0 लूटने की घटना कारित की गयी थी, जिसके संबन्ध में थाना भटनी पर मु0अ0सं0-35/22 धारा-323,392 भादंसं अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत करते हुए विवेचना की जा रही है।

पुलिस उपमहानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक देवरिया के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी के नेतृत्व में घटना के अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी एसओजी देवरिया, सर्विलांस टीम देवरिया, प्रभारी निरीक्षक भटनी मय टीम द्वारा आज दिनांक 28.03.2022 को मुखबिर की सूचना पर केवनिया पुल के पास से मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स यूपी.52.वाई.0149 सहित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनके द्वारा अपना नाम-पता क्रमशः 01.विनोद राजभर पुत्र रामनारायण राजभर सा0-धर्मखोर करन थाना खामपार जनपद देवरिया, 02.राजवीर गो उर्फ जयवीर गोड पुत्र नन्दजी गोड़ सा0-धर्मखोर करन थाना खामपार जनपद देवरिया 03.सूरज यादव पुत्र नन्द किशोर यादव सा0 विशुनपुरा थाना भाटपार रानी जनपद देवरिया बताया गया। अभियुक्तगणों के पास से कुल 32,000/- रूपये एवं अभियुक्त विनोद राजभर के पास से एक अदद तमन्चा व 2 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों से कड़ाई से पूॅछ-तॉछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा दिनंाक 16.03.2022 को एकलाम कस्बा स्थित बैंक के पास से महिला द्वारा बैंक से रूपये निकालने के उपरान्त उसे छिन कर भाग गये। जो रूपये बरामद हुए हैं वह उसी छिनैती के 50 हजार रूपये में से बचे हैं और रूपये हम लोगों द्वारा खर्च हो गये। इसके अतिरिक्त वादिनी श्रीमती शकुन्तला देवी पत्नी हरेन्द्र कुशवाहा निवासी बनकटा तिवारी थाना भटनी जनपद देवरिया द्वारा अभियुक्तों की शिनाख्त की गयी।
इस प्रकार जनपदीय पुलिस द्वारा थाना भटनी पर पंजीकृत मु0अ0सं0-35/2022 धारा-323,392 भादंसं का सफल अनावरण करते हुए 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लूट के रूपयों सहित घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल व 01 अदद देशी तमंचा व 02 अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-*
01.विनोद राजभर पुत्र रामनारायण राजभर सा0-धर्मखोर करन थाना खामपार जनपद देवरिया,
02.राजवीर गो उर्फ जयवीर गोड पुत्र नन्दजी गोड़ सा0-धर्मखोर करन थाना खामपार जनपद देवरिया
03.सूरज यादव पुत्र नन्द किशोर यादव सा0 विशुनपुरा थाना भाटपार रानी जनपद देवरिया।
बरामदगी का विवरण
01.लूट के 32 हजार रूपये,
02.घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल,
03.एक अदद देशी तमन्चा व 2 अदद जिंदा कारतूस।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़