Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 2:22 am

लेटेस्ट न्यूज़

तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने बनाया माडल ; दिखाई प्रतिभा ; हुए पुरस्कृत

15 पाठकों ने अब तक पढा
बृहस्पति पाण्डेय की रिपोर्ट

बभनान(छपिया): विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आरोही चैरिटेबल ट्रस्ट बस्ती द्वारा बी वी एस पब्लिक स्कूल बभनान में  आयोजित तीन दिवसीय विज्ञान मेला का  समापन मुख्य अतिथि बलरामपुर चीनी मिल बभनान के चीफ जनरल मैनेजर के अजय दूबे के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी इस क्षेत्र में अब तक नही हुआ था। ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों में विज्ञान के प्रति जागरूकता विकसित होती है। समापन अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के बीच विज्ञान प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें बच्चों को प्रमाण-पत्र देकर उनका मनोबल बढाया गया।

विद्यालय के प्रबंधक अमित कुमार सिंह ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजन से छात्रों में वैैज्ञानिक चेतना विकसित हुई है। संस्था भानु प्रकाश मिश्र ने बताया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम से छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रूचि बढने के साथ अंधविश्वास दूर होता है। स्वास्थ्य प्रशिक्षण के द्वारा बच्चों को स्वास्थ्य संम्बन्धी ज्ञानवर्धन जानकारियों दी गयी । उन्होने आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

समापन अवसर पर भृगुनाथ त्रिपाठी पंकज, शशांक शशिकान्त, मनीष, संदीप, आनन्द श्रीवास्तव, मुकेश, विन्ध्याचल, राकेश, नेहा, कंचन,रीना, अंकिता, सुकन्या, मधुबाला, नुपुर, मिनाक्षी, सुधा, शिवांगी, परमात्मा चौधरी, धमेन्द्र गुप्ता, राकेश चौधरी, विनय यादव रामउजागिर संतराम वर्मा दीपनरायन राजेश अजय सर्वेश संजय अभिषेक सूरज आदि उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़