संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड में संचालित तीन परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा सोमवार को शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त समाप्त हुई। जमा दो उच्च विद्यालय कांडी केंद्र पर 406 परीक्षार्थी परीक्षा लिखे। जबकि 11 अनुपस्थित रहे, जिसमें 2 कस्तूरबा विद्यालय व 9 शोणभद्र इंटर कॉलेज के परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। जबकि स्तरोन्नत उच्च विद्यालय लमारी कला परीक्षा केंद्र पर 232 विद्यार्थी परीक्षा लिखे। जबकि दो अनुपस्थित थे।
सोमवार को इंटर कला का अनिवार्य विषय हिन्दी व अंग्रेजी विषय की परीक्षा सम्पन्न हुई। सोमवार को 20 सूत्री अध्यक्ष विकास उपाध्याय ने जमा दो हाई स्कूल परीक्षा केंद्र पर चल रहे इंटरमीडिएट की परीक्षा का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्राधीक्षक को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।
मौके पर दंडाधिकारी उमंग पाण्डेय, महिला दंडाधिकारी संध्या देवी, केंद्राधीक्षक अरविन्द कुमार, राजेश कुमार दुबे सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."