Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 1:03 am

लेटेस्ट न्यूज़

इस लड़की की दास्तान सुन अगर आपकी चीखें नहीं निकली तो समझिए आपकी नाक कट गई….

10 पाठकों ने अब तक पढा

बनवारी लाल शर्मा की रिपोर्ट

सहरसा सुपौल।  “रात के समय अचानक घर में 30-35 लोग घुस आए और तोड़फोड़ मचाने लगे। छह बहन सहित सभी महिला सदस्य बैठे थे। हमलोग डर के मारे कांपने लगे। क्योंकि, घर पर कोई पुरुष नहीं था। अब्बा समेत ये सारे लोग पास ही स्थित दादी के मायके निकाह में शामिल होने के लिए गए थे। उपद्रवियों में गांव के सरपंच मो. मस्तकीन, उसका भाई नौशाद भी शामिल था।

घर में घुसने के बाद सरपंच हमारे साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। मैं सहम गई। फिर भी विरोध किया तो मारपीट शुरू कर दी। बाहर भागने का प्रयास किया तो बाल पकड़कर घसीटते हुए फिर वापस घर ले आया। बचाव के लिए हमलोग जोर-जोर से चिल्ला रहे थे। इसी बीच, मेरे अब्बा पहुंच गए। उन पर भी फरसा से हमला किया गया।

इससे उनका हाथ कट गया। इसके बाद फिर हम भागने का प्रयास करने लगे तो सरपंच ने मेरी नाक काट दी। हल्ला सुनकर जब ग्रामीण जमा होने लगे तो सभी आरोपी भाग गए। मुझे नाक में 3 टांके लगे हैं। मैं अभी इंटरमीडिएट की छात्रा हूं। पिछले दिनों के एक मामले को लेकर सरपंच ने हम पर ये कहर बरपाया है।

सरपंच के गोतिया इलियास का बेटा मेरी छोटी बहन के चरित्र को लेकर अफवाह फैला रहा था। मेरी मां ने मना किया तो दोनों परिवार की महिलाओं के बीच झगड़ा हुआ था। इसी को लेकर सरपंच ने ऐसी बेरहमी की है।”

पिता बोले- बेटी की शादी भी टूटी, सरपंच लगातार धमकी दे रहा है

सुपौल के लाउढ़ पंचायत निवासी पीड़िता के पिता मोहम्मद मुर्तजा ने बताया कि घटना शनिवार रात करीब आठ बजे की है। मैं पेशे से राज मिस्त्री हूं। इज्जत के साथ परिवार चलाता हूं। नाक कटने से मेरी बेटी का निकाह टूट गया है। इससे मेरी भारी बेइज्जती हुई।

घटना को लेकर 20 मार्च को थाने में मामला दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। सरपंच लगातार बर्बाद करने की धमकी दे रहा है। जमीन पर अवैध कब्जा करने का सरपंच का आरोप गलत है।

विवाद जमीन का था, नाक काटने का आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद

मोहम्मद मस्तकीन, सरपंच
मोहम्मद मस्तकीन, सरपंच

सरपंच बोले-लड़की के पिता सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर दीवार बना रहा था। मैंने मना किया, लेकिन उसने नहीं माना। फिर मैंने सीओ को आवेदन दिया। इस घटना से पहले तीन लड़कियाें को गलत हरकत करते मेरे परिवार के लड़कों ने पकड़ा था। इसके बाद से वे लोग लगातार गाली-गलौज कर रहे थे। 19 मार्च को मैं उसके घर पहुंचा तो अपशब्द कहने लगा। मारपीट की। नाक काटने का आरोप बेबुनियाद है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़