Explore

Search

November 2, 2024 9:03 am

लड़की बनकर करता था चैट और हनीट्रैप में फंसाने की धमकी देकर अब तक 700 लोगों से करोड़ों रुपए की कर चुका है ठगी

3 Views

सीता देवी की रिपोर्ट

गाजियाबाद। हनीट्रैप गैंग (Honey Trapping) में फंसाकर लोगों को ब्लैकमेल करने वाले एक शातिर कुनबे का खुलासा करते हुए गाजियाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तारी आरोपी ने अपने कुबने के भाइयों के साथ मिलकर गैंग बनाया हुआ था। कोई भाई लड़की बनकर चैटिंग करता था तो कोई भाई क्राइम ब्रांच अधिकारी और यू-ट्यूब मैनेजर बनकर ब्लैकमेल करता था। अधिकारियों का कहना है कि तीन साल से सक्रिय गैंग देशभर के 700 से अधिक लोगों से साढ़े तीन करोड़ से अधिक की ठगी कर चुका है।

क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी ने बताया कि थाना फिरोजपुर झिरका, नूंह के गांव बाईखेड़ा निवासी जासिम को गिरफ्तार किया गया है। जासिम दसवीं फेल है, जिसने हनीट्रैप गैंग चलाने का तरीखा इसने अपने जीजा से सीखा था। जासिम ने ब्लैकमेलिंग के इस धंधे में अपने चचेरे, फुफेरे, ममेरे और तहेरे भाइयों को भी शामिल कर लिया था। कोई भाई लड़की के नाम से फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों के पास फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता था। इसके बाद वॉट्सऐप नंबर मिलने के बाद दूसरा भाई लड़की बनकर चैटिंग करता था। बातों ही बातों में आरोपी पहले से डाउनलोड अश्लील वीडियो को वीडियो कॉलिंग के दौरान दिखाते थे और सामने वाले व्यक्ति को भी ऐसा ही करने के लिए बोलते थे। सामने वाला व्यक्ति जैसे ही अश्लील वीडियो कॉल करता तो उसे स्क्रीन रिकॉर्डर ऐप से रिकॉर्ड करके यह गैंग ब्लैकमेलिंग शुरू कर देता था।

क्राइम ब्रांच अधिकारी और यू-ट्यूब के मैनेजर बनकर देते थे धमकी

अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर गैंग पीड़ित व्यक्ति से 50 हजार से 10 लाख रुपये तक की मांग करता था। जेल भेजने की धमकी देने के लिए गैंग का एक सदस्य दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर कॉल करता था। इसके अलावा गैंग का कोई सदस्य यू-ट्यूब मैनेजर बनकर वीडियो अपलोड करने से रोकने के लिए पैसों की मांग करता था। इस तरह आरोपी ठगी को अंजाम देते था। चैटिंग करने तथा रकम मंगाने के लिए आरोपी फर्जी आईडी के जरिए ली गई सिम और बैंक खातों का इस्तेमाल करते थे।

क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी का कहना है कि गैंग में शामिल कुनबे के अन्य सदस्यों की तलाश में दबिश दी जा रही है। उनकी गिरफ्तारी के बाद ठगी का आंकड़ा और बढ़ सकता है। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."