Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 4:45 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पारंपरिक होली लोकगीतों के साथ जश्न मनाया, रंग जमाया गुलाल उड़ाया

80 पाठकों ने अब तक पढा

मिश्रीलाल कोरी की रिपोर्ट

महराजगंज: पड़ोसी मुल्क नेपाल के पहाड़ी से लगाए तराई इलाकों में शुक्रवार को धूमधाम से होली पर्व मनाया गया। काठमांडू, पोखरा, पाल्पा, मुगलिग, श्यांजा, नवलपरासी, भैरहवा, बुटवल आदि शहरों के लोगों ने पारंपरिक होली लोक गीतों के साथ जश्न मनाया और एक दूसरे को रंग लगाए। पाल्पा, बुटवल व भैरहवा में नेपाल के पारंपरिक नृत्य के बीच महिलाओं ने होली गीत गाए तथा चौक-चौराहों पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। महराजगंज की सीमा सटे नेपाल के रूपनदेही व नवलपरासी जिले में होली पर्व की खास धूम देखने को मिली। चहुंओर अबीर गुलाल उड़े। युवा वर्ग सड़क पर उतर कर होली के जश्न में डूब गया।

होलिका दहन से पूर्व निकाली गई शोभायात्रा

नौतनवा में श्री श्यामशक्ति धाम मंदिर परिसर में रात दो बजे विधि-विधान से श्याम भक्तों ने होलिका दहन किया, इससे पूर्व स्टेशन चौराहे से ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। न्यू मार्केट, हनुमान चौक, जायसवाल मुहल्ला, अस्पताल चौराहा, जयहिद चौराहा, गांधी चौक से मंदिर पहुंची शोभायात्रा में शामिल लोग नाचते-गाते चल रहे थे।

नगर के राजेंद्र नगर व सुभाष नगर वार्ड में भी शांतिपूर्ण ढंग से होलिका दहन कर लोगों ने एक दूसरे को होली की शुभकामना दी। गौतम जोशी, सभासद बृजेश मणि त्रिपाठी, संजय पाठक, विशाल जायसवाल, मनोज अग्रवाल, संजय अग्रवाल, राज अग्रवाल, अजय अग्रवाल, गोपाल खेतान, पवन बेरीवाला, मुकेश बेरीवाला, दिनेश खेतान, गोल्डी चोखानी, विवेक चोखानी, अनिल अग्रवाल, अविरल अग्रवाल, मनीष बेरीवाला, सुमित पोद्दार, कमल पोद्दार, कृष्णा बेरीवाल, पंडित धर्मराज मिश्रा, विमल बेरीवाल, मोनू बेरीवाल, संतोष चोखानी, रुचि पोद्दार, संध्या अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़