संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा : जिले के कांडी थाना प्रभारी फैज रब्बानी अपने उत्कृष्ट कार्यों को लेकर हमेशा चर्चे में रहते हैं। उन्होंने लगातार कांडी थाना क्षेत्र में एक से बढ़कर कार्य व बड़ी बड़ी उपलब्धियां हासिल की है।
विदित हो कि बीते 4-5 फरवरी की रात्रि में कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत गरदाहा गांव स्थित प्राचीन मठ से राधा-कृष्ण की बेकिमती मूर्ति अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थी। उक्त कांड में संलिप्त अज्ञात अभियुक्तों का पता लगाकर कांडी थाना फैज रब्बानी के नेतृत्व में पुलिस ने गिरफ्तारी करने व चोरी हुई मूर्ति की बरामदगी में सफलता हासिल की। उक्त चोरी कांड का उदभेदन व चोरों की गिरफ्तारी में फैज रब्बानी ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
बुधवार को जिला में हुई क्राइम मीटिंग में पहुंचे थाना प्रभारी फैज रब्बानी को पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा ने प्रशस्ति पत्र भेंट करते हुए उन्के हौसले को बुलंद किया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा ने कहा कि आप एक जिम्मेदार व कर्तव्यनिष्ठ पुलिस पदाधिकारी हैं। मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। साथ ही भविष्य में ऐसे ही उत्कृष्ट कार्य की अपेक्षा करता हूं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."