Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 8:43 am

लेटेस्ट न्यूज़

स्काउट गाइड एवं नियमों की दी गई जानकारी

52 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट

देवरिया। जनपद के भाटपार रानी नगर में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय स्काउट गाइड के तहत समापन समारोह में मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी भाटपार रानी राजपति वर्मा, एआरपी अजय सिंह तथा वार्डन सीमा गुप्ता द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई।

उप जिलाधिकारी द्वारा गाइड को हमेशा तैयार रहने के संप्रत्यय को बताया गया। अजय सिंह ने व्यवहारिक ज्ञान की चर्चा की। वार्डन सीमा गुप्ता ने उपजिलाधिकारी भाटपार रानी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया, साथ ही उपस्थित सभी अतिथियों का भी स्वागत अपने शब्दों के द्वारा किया। श्रीमती गुप्ता ने अनुशासन बनाए रखने के नियम को सदन में रखा तथा गाइडों को संदर्भदाताओं की बताए हुए संदर्भों को आत्मसात् करने की बात बताई। ब्लॉक स्काउट मास्टर अखिलेश मिश्र ने झंडा बांधने की बारीकियां, हाथ मिलाना, स्काउट ताली बजाना, गांठ बांधना आदि के बारे में गाइड को बताया।

मास्टर प्रशिक्षक उग्रसेन सिंह द्वारा गाइड प्रतिज्ञा और गाइड नियमों की जानकारी दी गई। उन्होंने स्काउट गाइड के इतिहास एवं गाइड नियम को बड़े ही विस्तार से रखा। खेल प्रशिक्षक कंचन यादव ने जहां वार्मअप की बात बताईं वहीं रानी दीक्षित द्वारा कैंप फायर के विषय में सैद्धांतिक रूप से चर्चा की गई। पूजा चौरसिया द्वारा कैंप फायर के उद्देश्यों पर चर्चा की गई तो मीनाक्षी यादव ने आत्मरक्षा के तकनीकीओं एवं विशाखा बरनवाल द्वारा स्व- अनुशासन के संप्रत्यय को बताया गया। चंद्रकांती गुप्ता ने संगीत के माध्यम से गाइड के ऊर्जा को बढ़ाने का कार्य किया तो सत्य प्रकाश कान्दू ने आईटी के महत्व को बताया तथा लेखाकार शिव प्रसाद कुशवाहा ने गाइड को मितव्ययी बनने की बात बताई।

आज के इस कार्यक्रम में विद्यालय परिवार की समस्त बच्चियां उपस्थित रही; जिनमें आराधना, वंदना, गंगा, खुशी, लकी, आरोही ,आराध्या, अर्चना, श्वेता, मदीना, प्रेमशिला, नंदिनी ,पार्वती, काजल, कृष्णावती, अनामिका, अनीशा, रीता, सलोनी, निधि, नेहा, सुष्मिता छात्राओं ने ऊर्जावान रूप से उपस्थित होकर गाइड के कार्यक्रम को आत्मसात किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़