Explore

Search
Close this search box.

Search

6 February 2025 4:17 am

लेटेस्ट न्यूज़

दोहरे दर्द झेलकर इस मासूम को मिला “मां” का प्यार… पढ़िए क्या है मामला

45 पाठकों ने अब तक पढा

सुखविंदर सिंह की रिपोर्ट

भोपाल। शादी के 5 साल तक बेऔलाद रहे। दो- तीन सालों से कई डॉक्टरों को दिखाने और कई मन्नतों के बाद भगवान ने गोद भरी तो बीमारियों ने घेर लिया। ऐसी बीमारियां जो मां के लिए तो घातक थी ही, बच्चे के लिए भी जानलेवा साबित हो सकती थी, लेकिन अंत भला तो सब भला। आखिरकार घर में किलकारी गूंजी और सब ठीक हो गया।

रोंगटे खड़े कर देने वाली ये कहानी छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के रहने वाले संतराम वर्मा और उनकी पत्नी डिगेश्वरी देवी की है। जो भोपाल में रहकर मजदूरी करते हैं। शादी के 5 साल बीतने के बाद भी इस दंपती के बच्चे नहीं थे। फिर इन्होंने भोपाल के जेपी अस्पताल के रोशनी क्लीनिक में इलाज कराया। जिसके बाद पत्नी डिगेश्वरी गर्भवती हुई। इस दौरान जब टेस्ट कराया तो डिगेश्वरी देवी हेपेटाइटिस-बी पॉजिटिव पाई गईं। इससे डॉक्टरों के साथ ही पति संतराम की चिंता बढ़ गई। लेकिन डिगेश्वरी ने इच्छा शक्ति दिखाई।

उसने डॉक्टर्स और भगवान पर भरोसा जताया और कहा कि वो बच्चे को जन्म देगी। इसके बाद डॉक्टर ने उसका इलाज जारी रखा। लेकिन 34 हफ्ते में जब सोनोग्राफी कराई। तो एक और मुसीबत आन पड़ी। डिगेश्वरी के गर्भ में कई गठानें नजर आईं। इन गठानों से बीच बच्चा भी वहीं पल रहा था।

यही नहीं गर्भ में पल रहे बच्चे को विकसित होने के लिए जरूरी पानी (लाइकर) का लेवल मात्र 4 बचा था। अब डॉक्टरों के सामने उसका प्रसव कराने की चुनौती थी, लेकिन डिगेश्वरी और उसके परिवार ने आने वाली संतान की उम्मीद को देख इलाज जारी रखा। जेपी अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रचना दुबे, डॉ आभा जैसानी ने उसको इंजेक्शन देकर गर्भ में पानी का लेवल बढ़ाया और 24 घंटे में जटिल प्रसव कराया। तब जाकर डिगेश्वरी ने बेटी को जन्म दिया।

4 माह के भ्रूण जैसे आकार की गांठ के साथ पला बच्चा

जेपी अस्पताल के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ आभा जैसानी ने बताया कि यह मामला बहुत जटिल था। चूंकि महिला हेपेटाइिटस-बी पॉजिटिव थी और उसकी सोनाग्राफी में बच्चेदानी के अंदर और बाहर कई गठानेें दिख रहीं थीं। सबसे बड़ी गठान का आकार चार माह के भ्रूण के बराबर था। बाकी चार और गठानें थीं। सामान्य स्थिति में गर्भ में पानी का लेवल 17-18 सेंटीमीटर होना चाहिए लेकिन इसके गर्भ में सिर्फ 4 सेमी पानी था।

ऐसे में पानी की पूर्ति करने के लिए उसे इंजेक्शन दिए गए। इससे वाटर लेवल सामान्य हुआ। 34 हफ्ते की प्रेग्नेंसी में गर्भस्थ शिशु के लंग्स को सामान्य तरीके से एक्टिव करने के लिए इंजेक्शन दिए। इसके बाद ऑपरेशन थिएटर को इस केस के लिए विशेष तौर पर संक्रमण मुक्त करके करीब आधे घंटे तक सर्जरी करके गठानें निकालीं गईं। फिर बच्ची का जन्म हुआ। मां के हेपेटाइटिस बी पॉजिटिव होने के कारण उसकी नवजात बच्ची को इम्युनोग्लोबिन इंजेक्शन दिए गए। अब मां और बेटी दोनों स्वस्थ हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़