Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 1:14 pm

लेटेस्ट न्यूज़

श्री राम महायज्ञ एवं श्री राम कथा व भंडारा होगा आयोजित

40 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

बलरामपुर। बाबा गंज कलश यात्रा के साथ शुरू होगा श्री राम महायज्ञ एवं श्री राम कथा व भंडारा होगा आयोजित स्थित रतवा गाढ़ा महादेव मन्दिर पर शुक्रवार सायं 7बजे से अयोध्या धाम से श्रेधय कृष्ण नन्द व्यास जी महाराज के मुखारविंद से श्रीराम कथा अमृत वर्षा होगा के साथ विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा ।कलश यात्रा मंदिर परिसर से लेकर गुमड़ी घाट से जल लेकर बाबा गंज बजार होते हुए महादेव मंदिर रेतवा गाढ़ा जल लेकर शुभारंभ किया जाएगा। महिलाओं व बचों के साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोग द्वारा जनसहयोग से किया गया है।

 

कथा व्यवस्थापक संग्राम वर्मा ने बताया कि कथा रात्रि अवध से आऐ कथा वाचक के द्वारा किया जाएगा श्रेधय कृष्ण नन्द व्यास जी महाराज, संयोजक श्री गोपाल जी महाराज, संरक्षक श्री बलराम दास जी महाराज हनुमान गढ़ी अयोध्या, विषेश सहयोगी अशोक यादव फोटो स्टूडियो, मनोज मिश्रा, केसरी प्रसाद सोनी के साथ समस्त ग्राम वासी व क्षेत्रवासी सहयोग से किया जा रहा है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़