Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:03 am

लेटेस्ट न्यूज़

बाप के साथ बीवी को आपत्तिजनक स्थिति में बेटे ने देख लिया तो बाप ने उठाया ये खौफनाक कदम

29 पाठकों ने अब तक पढा

गुंजन परिहार की रिपोर्ट

अलवर। शहर का एक 64 साल का व्यापारी और उसकी 35 वर्ष छोटी पुत्रवधु डेढ़ वर्ष तक एक दूसरे के साथ अवैध संबंध बनाते रहे। मर्यादाओं को तार-तार करती करतूत एक दिन बेटे ने देख ली तो पिता ने बहु के साथ मिलकर बेटे का कत्ल कर डाला। चार दिन पहले व्यापारी विक्रम यादव (31) की हत्या के इस शर्मनाक घटनाक्रम बुधवार को पुलिस ने बुधवार को खुलासा किया है।

आरोपी पिता बलवंत सिंह यादव (64) और मृतक की पत्नी पूजा यादव (29) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। भिवाड़ी एएसपी (मुख्यालय) विपिन शर्मा ने बताया कि बहरोड़ के वार्ड नंबर 33 के पटेल नगर निवासी व्यापारी विक्रम यादव की मौत हो गई थी। परिजन अंतिम संस्कार करने वाले थे, लेकिन हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव कब्जे में लेकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया। शेष पेज|16 पर

8 साल का मासूम हुआ बेसहारा, फिलहाल ननिहाल भेजा
पिता की मौत, मां और दादा की गिरफ्तारी के बाद मृतक विक्रम का 8 साल का बेटा बेसहारा हो गया है। फिलहाल उसे मामा अपने साथ हरियाणा ले गए। मासूम पिता की मौत के बाद हर रोज शाम को पिता का इंतजार करता था। अब वो नहीं आएंगे। खाने को बुलाने वाली मां जेल चली गई। यह देख लोग मासूम की बदकिस्मती पर दुखी होते रहे।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट व रस्सी के निशान से खुलासा, दोनों गिरफ्तार
बलवंत ने एफआइआर में कहा था कि रविवार सुबह सैर पर जाने से पहले बेटे से बात हुई थी। घर लौटा तो बेटा कमरे में लहुलुहान मिला। अस्पताल में उसकी मौत हो गई। मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विक्रम की मौत करीब 10 घंटे पहले होना पता चला।

कड़ाई से पूछताछ में बलवंत ने राज उगल दिया। बताया कि विक्रम की पत्नी से डेढ़ साल से अवैध संबंध थे। विक्रम ने पिता व पत्नी को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। वह गुस्से से बिफर पड़ा। झगड़ा करने लगा और गिरने से सिर में चोट लगी। इसके बाद बलवंत ने रस्सी से उसका गला घोंट दिया। शव चुन्नी का फंदा बना पंखे से लटका दिया। घरवालों को आत्महत्या बता दी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़