Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 10:01 pm

लेटेस्ट न्यूज़

आपसी सहयोग से ग्रामीणों ने तीस-चालिस दिन के अंधेरे को ऐसे किया दूर…

56 पाठकों ने अब तक पढा

राज्य ब्यूरो, विवेक चौबे

गढ़वा : जिले के भवनाथपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चपरी पंचायत के मुसहर टोला में अंधकार हुआ दूर। उक्त टोले में ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण लगभग 30-40 दिनों से सबका घर अंधकारमय था। कई नेताओं के पास फरियाद लेकर ग्रामीण गए, किन्तु केवल निराशा ही हाथ लगी। अंत में ग्रामीण आपसी सहयोग कर आम आदमी पार्टी भवनाथपुर विधान सभा प्रभारी शंकर प्रिय राम चंद्रवंशी व पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी कृष्ण प्रसाद गुप्ता से संपर्क कर ट्रांसफार्मर मंगवाने की बात की। आप नेता शंकर प्रिय ने बिजली विभाग के जेई से एसी तक के पदाधिकारी से व्यक्तिगत संपर्क कर, जल्द से जल्द टांसफार्मर मंगवाने की कागजी प्रक्रिया पूर्ण करवाते हुए, अपना पूरा ताकत लगा दिया।

बिजली ऑफिस गढ़वा में ट्रांसफार्मर तेल व तार के घोर अभाव के कारण कई जगह ट्रांसफार्मर लगवाने का केस महीनो से पेंडिंग पड़ा हुआ है। गढ़वा बिजली ऑफिस के पदाधिकारी मुकेश से व्यक्तिगत मिलकर 25 केवी का ट्रांसफार्मर मंगवाकर रात्रि 8 बजे तक लगवाकर 24 घंटा चार्ज होने के बाद मुसहर टोला पुनः बिजली से जगमगा उठा। बिजली देखकर सभी के चेहरे पर मुस्कान आ गई।

सभी ने आप नेता शंकर प्रिय व भावी मुखिया प्रत्याशी कृष्ण प्रसाद गुप्ता को आभार व्यक्त किया। शंकर प्रिय ने कहा की इस सफलता में आप सभी का योगदान है । साथ ही भवनाथपुर की जनता जब भी मुझे याद करेगी, मैं उनके सेवा में सदैव समर्पित रहूंगा। मौके पर धर्मेंद्र प्रजापति, प्रेमचंद साव, उदय प्रजापति, विकास कुमार, कमलेश बैठा, संगीता देवी, दुर्गावती देवी, सिदासी मुसहर, गोखुर मुसहर, खदेरन बैठा, सुरेश चौधरी सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़