Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 10:35 am

लेटेस्ट न्यूज़

करोड़ो की प्रधान मंत्री सड़क ; ठेकेदार पर है कौन मेहरबान,  विभाग या खादी ?

41 पाठकों ने अब तक पढा

दानी पांडेय की रिपोर्ट

ओडगी – सूरजपुर जिले के ओड़गी विकासखंड क्षेत्र मे प्रधानमंञी ग्रामीण सड़क योजना के तहत बन रहे शंकर चौक पालदनौली से नवाटोला तक 70 किलोमीटर की स्वीकृत सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ गई है। जहां एक ओर ग्रामीण ठेकेदार के द्वारा कछुए की चाल से कराये जा रहे निर्माण कार्य से परेशान है। वहीं ठेकेदार इस सड़क निर्माण मे वनांचल क्षेत्र का लाभ उठाते हुए खुलेआम सड़क निर्माण मे भ्रष्टाचार कर रहा है।

जहां ठेकेदार के द्वारा वनांचल क्षेत्र का लाभ उठाते हुए पुराने रोड की मटेरियल को जेसीबी से उखाड कर पुनः सडक निर्माण मे उक्त मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है वही लंबे समय के बाद एक बार फिर स्वीकृत हुए सडक के निर्माण मे गुणवत्ता को ताक मे रख ठेकेदार के द्वारा घटिया स्तर का डब्लू एम एम डालकर और कम मोटाई मे डब्लू एम एम बिछा कर खानापूर्ती किया जा रहा है। और विभागीय अधिकारी स्थल निरीक्षण के बजाये कार्यालय से मानिटरिंग कर मौन संरक्षण दिये बैठे हैं। ना इन अधिकारियों को सड़क की गुणवत्ता देखने की फुर्सत है और ना ही लगता है कि इनको सड़क की गुणवत्ता से कोई लेना देना है। ऐसे घटिया निर्माण का ना कोई मानीटरिंग हो रहा है और ना ही विभाग ऐसे निर्माण पर कोई अंकुश लगा पा रहा है, जिससे एक ओर ठेकेदार की मनमानी दिन प्रतिदिन बढते जा रही है ।

वर्षों बाद चांदनी बिहारपुर क्षेत्र के लोगों को गढ्ढे से मुक्ति की आस जगी तो इधर ठेकेदार के सुस्त रवैये के काम और घटिया निर्माण से जल्द सड़क के खराब होने कि चिंता से लोगो मे ठेकेदार और विभाग की मनमानी से आक्रोश व्याप्त है।

एक एक फीट गढ्ढे को कैसे कर दिये नजरअंदाज

चांदनी बिहारपुर क्षेत्र मे जहां नेताओ से लेकर जिले के आला अधिकारियों का दौरा इस कदर चला कि क्षेत्र के लोगों की एक ओर उम्मीद जगी की अब हमारे क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित जर्जर सड़क की समस्या और ठेकेदार के कछुए की चाल वाली सड़क निर्माण से मुक्ति के साथ घटीया निर्माण पर अंकुश लग जायेगा लेकिन कई महीनों तक चले नेताओं और अधिकारियों के दौरे लेकिन इन लोगों को भी सड़कों मे एक एक फीट गढ्ढे और ठेकेदार की घटिया निर्माण पर नजर नही पडी या साहब सड़क की ऐसी दशा देख कर भी कही नजरअंदाज तो नही कर दिये ?

“शंकर चौक से बाँक तक जाने मे लगता है दो घंटा महज 15 किलोमीटर का ऐ है हाल “

प्रधानमंत्री सड़क मे लोगों को अब चलना तो दूर वाहन से महज 15 किलोमीटर की यात्रा करने मे सोचना पडता है जहां महज ओडगी पालदनौली चौक से बांक तक जाने मे लोगों को 2 घंटे का समय वाहन से लगता है सड़क मे इतने गढ्ढे और जर्जर सड़क है कि लोग जान जोखिम में डालकर उस क्षेत्र के लोगों को मजबूरन चलना पड़ता है लेकिन ठेकेदार से लेकर उच्च विभागीय अधिकारियों को यह सड़क की दशा कैसे नजर नहीं आ रही है समझ से परे है।

“क्या कहते जनप्रतिनिधि”

सड़क निर्माण कार्य में खुल के हो रहा है भ्र्ष्टाचार ठेकेदार के द्वारा निर्धारित मात्रा में नहीं किया जा रहा है काम 30किलोमीटर जंगल पड़ता है जिसमें ठेकेदार द्वारा रात्रि में किया जाता है कार्य उच्चाधिकारियों के सह से हो रहा है काम मेरे द्वारा कलेक्टर मैं भी दिया गया था ज्ञापन लेकिन नहीं हुआ कोई असर,अब किया जायेगा सड़क पर किया जाएगा चक्का जाम। 
राजेश तिवारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष ओड़गी

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़