Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 10:27 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पंचायत के नवयुवकों द्वारा गठित टीम “पंचायत की आवाज” गढवा पंहुची

62 पाठकों ने अब तक पढा

संवाददाता- विवेक चौबे

गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर पंचायत के नवयुवकों द्वारा गठित टीम “पंचायत की आवाज” शुक्रवार को गढ़वा पहुंची, जहां युवा समाजसेवी अनूप उपाध्याय उर्फ बड़ू उपाध्याय ने नए उपायुक्त रमेश घोलप से शिष्टाचार पूर्वक मिलकर गुलदस्ता भेंट करते हुए उनका स्वागत किया। अनूप उपाध्याय ने कहा कि जिले को ऐसे ही उपायुक्त की आवश्यकता थी। अब विकास को नया आयाम व तेज रफ्तार मिलेगी। वहीं अनूप उपाध्याय ने शिवपुर पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार व लूट को लेकर मौखिक वार्तालाप करते हुए विभिन्न प्रकार की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।

बताया कि मनरेगा, आवास, चापाकल, वृद्धा पेंशन आदि कई योजनाओं में फर्जी कार्य किया गया है। साथ ही अनूप उपाध्याय ने उपायुक्त से उक्त पंचायत का भ्रमण करने को आग्रह किया। साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे कांडी प्रखण्ड में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की जरूरत है। मौके पर विवेका पांडेय, आरपीएस चंदेल, राहुल पांडेय, आलोक तिवारी सहित अन्य नवयुवक उपस्थित थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़