Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 4:26 am

लेटेस्ट न्यूज़

जिले को जमीन से जुड़े हुए अधिकारी के रुप में नए उपायुक्त ‘रमेश घोलप’ का स्वागत

13 पाठकों ने अब तक पढा

संवाददाता- विवेक चौबे

गढ़वा : नए उपायुक्त रमेश घोलप को आने व पदभार ग्रहण करने पर जिले में खुशी का माहौल है। वहीं दृष्टि यूथ ऑर्गेनाइजेशन के प्रधान सचिव शशांक शेखर ने उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर उन्हें क्षत्रपति शिवाजी महाराज की तस्वीर व गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। शशांक ने बताया कि यदि पढ़ने वाले छात्र इनकी जीवनी पढ़ेंगे तो उनमें आईएएस बनने की रुझान आ सकती है, क्योंकि उपायुक्त रमेश घोलप काफी परेशानियों का सामना करते हुए आज बड़ी सीढ़ी चढ़ कर सफलता हासिल किए हैं।

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में स्थित ‘महागांव’ के रहने वाले हैं। गरीबी से संघर्ष कर आईएएस बने रमेश घोलप ने पिछले बतौर एसडीओ बेरमो में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। इसके पहले कोडरमा उपायुक्त व वर्ल्ड हेल्थ मिशन झारखंड के डायरेक्टर के पद पर रहे, जिसके बाद अब गढ़वा जिला उपायुक्त के रूप में सेवा दे रहे हैं।

शशांक ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि जिले को जमीन से जुड़े हुए अधिकारी मिले हैं। इनसे पहले भी कई बार मुलाकात कर चुके हैं। शशांक ने जिले के कांडी प्रखंड की ओर विशेष रूप से ध्यान आकृष्ट करने का आग्रह किया है। भ्रष्टाचार मुक्त कैसे होगा हम मिलकर कार्य करेंगे। शशांक ने कांडी दौरा पर आने का भी आग्रह किया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़