Explore

Search

November 2, 2024 4:57 am

धधक उठा गोदाम, 12 फायरबिग्रेड ने पाया काबू, नुकसान का अभी तक मूल्यांकन नहीं

1 Views

सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जोधपुर।  शहर के बासनी इंडस्ट्रीज एरिया में सोमवार दोपहर एक फैक्ट्री में बना ऑटो पार्ट्स गोदाम धधक उठा। यहां आग बहुत तेजी से फैली। यहां उठ रहा घना काला धुआं काफी दूर से नजर आ रहा है। करीब 12 फायर ब्रिगेड व सेना की बड़ी फायर ब्रिगेड ने मिलकर आग पर काबू पाया।

एम्स के सामने स्थित गली नंबर आठ में केशव इंड्स्टीज नाम की फैक्ट्री में ऑटो पार्ट्स का एक गोदाम है। इसके बगल में जेके टायर का भी गोदाम है। ऑटो पार्ट्स के गोदाम में आज मरम्मत कार्य के दौरान वैल्डिंग कार्य चल रहा था। इस दौरान निकली चिंगारियों ने आग पकड़ ली। आग बहुत तेजी से फैली। गोदाम से निकले काले घने धुएं को देख एक बार आभास हुआ कि टायर गोदाम धधक उठा है।

बाद में पता चला कि आग सिर्फ ऑटो पार्ट्स के गोदाम में ही लगी। आग बहुत तेजी से फैली। शहर के विभिन्न फायर स्टेशनों से एक दर्जन दमकलों को बुलाया गया। बाद में आग काबू में आती नहीं देख सेना की फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। सेना की फायर ब्रिगेड ने स्थानीय दमकलों के साथ मिलकर करीब ढाई घंटे में आग पर काबू पा लिया। फिलहाल कंपनी के प्रतिनिधि स्थिति स्पष्ट करने की स्थिति में नहीं है कि यहां पर कितना सामान भरा हुआ था।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."