कंचन सिंह की रिपोर्ट
लखनऊ, यूक्रेन के कीव शहर में फंसी लखनऊ छात्रा गरिमा मिश्रा का एक मार्मिक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में गरिमा कह रही हैं कि मैं यूपी के लखनऊ की हूं और कीव में फंसी हूं। यहां के हालात बेहद खराब हैं। छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। हम लोग यहां बिल्कुल सुरक्षित नहीं हैं। प्लीज हमें यहां से निकाल कर ले जाइए।
उन्होंने ट्वीट में कहा, यहां कोई मदद नहीं कर रहा है, इंडियन एंबेसी में कोई सुनवाई नहीं हो रही, मोदी जी हवाई जहाज भेजिये और हमें बचा लीजिए।
गरिमा ने वीडियो में यह भी कहा कि भारतीय सेना यहां आए और प्लेन से हमें सुरक्षित वापस ले जाए। गरिमा ने रोते हुए वीडियो जारी किया है। उनका कहना है कि वह ज्यादा देर तक कीव में सुरक्षित नहीं हैं।
एक भारतीय छात्रा ने वहां के भयानक मंजर का जिक्र करते हुए कहा है कि यूक्रेन के सैनिकों का व्यवहार भारतीय छात्रों के साथ ठीक नहीं है। छात्र-छात्राओं की पिटाई की जा रही है। सैनिक छात्राओं को भी नहीं बख्श रहे हैं।
इंटरनेट मीडिया पर रविवार रात में भारतीय छात्रों के साथ मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसको लेकर लोग कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं, अभिभावक ऐसे वीडियो देखकर परेशान हैं और सरकार से बच्चों को सुरक्षित वापस लाने की अपील कर रहे हैं।
गरिमा ने वीडियो में यह भी कहा कि भारतीय सेना यहां आए और प्लेन से हमें सुरक्षित वापस ले जाए। गरिमा ने रोते हुए वीडियो जारी किया है। उनका कहना है कि वह ज्यादा देर तक कीव में सुरक्षित नहीं हैं। एक भारतीय छात्रा ने वहां के भयानक मंजर का जिक्र करते हुए कहा है कि यूक्रेन के सैनिकों का व्यवहार भारतीय छात्रों के साथ ठीक नहीं है।
छात्र-छात्राओं की पिटाई की जा रही है। सैनिक छात्राओं को भी नहीं बख्श रहे हैं। इंटरनेट मीडिया पर रविवार रात में भारतीय छात्रों के साथ मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसको लेकर लोग कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं, अभिभावक ऐसे वीडियो देखकर परेशान हैं और सरकार से बच्चों को सुरक्षित वापस लाने की अपील कर रहे हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."