आनंद शर्मा की रिपोर्ट
टोंक, राजस्थान। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र टोंक द्वारा केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के तहत चलाए जा रहे कैच द रेन 2.0 प्रोग्राम के तहत जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार के मार्गदर्शन में वेबिनार का आयोजन किया गया।
वेबिनार में जल संरक्षण, रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर, वॉटरशेड डवलपमेंट, ड्रिप इरिगेशन, टांके के निर्माण आदि विषयों पर वक्ताओं ने अपने विचार युवाओं के समक्ष रखे।
प्रमुख वक्ताओं में जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार, सहायक कृषि अधिकारी श्योराज वर्मा, कृषि पर्यवेक्षक रामकिशन वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता उमेश वर्मा, मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार वर्मा आदि ने युवाओं को सम्बोधित किया।
इस वेबिनार में नेहरू युवा केन्द्र टोंक से जुड़े हुए टोंक जिले के युवाओं ने भाग लिया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."