Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 1:37 am

लेटेस्ट न्यूज़

यूक्रेन के दहशत भरे माहौल में फंसे भारतीय छात्र ने बयां किया खौफ का एहसास

13 पाठकों ने अब तक पढा

जावेद अंसारी की रिपोर्ट

लखनऊ: यूक्रेन में आए संकट ने भारत के लोगों की भी टेंशन बढ़ा दी है। दरअसल, भारत के कई राज्यों के छात्र यूक्रेन में पढ़ाई और रोजगार के लिए जाते है। वहां पर युद्ध की वजह से लोग डर के साये में है। उत्तर प्रदेश के बनारस जिले के निवासी कमल सिंह, हापुड़ निवासी मोहम्मद फैसल ने भारत सरकार से मदद की अपील की है।

उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया यूक्रेन की सरकार ने बुधवार को देशव्यापी आपातकाल की घोषणा कर दी। जिससे यहां पर रह रहे भारतीयों के लिए बहुत बड़ा संकट पैदा हो गया है। उन्होंने सरकार से मांग की है सरकार यहां पर फंसे भारतीयो को वतन वापसी के लिए कदम उठाए। 

बता दें कि दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने एक आपातकालीन नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है जो 24 घंटे चालू रहेगा। एक एयरलाइन कंपनी के अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें वर्तमान स्थिति में यूक्रेन से उड़ानें परिचालित करने के संदर्भ में पूछा गया है लेकिन आज वहां उड़ानें बंद कर दी गयी हैं। हम स्थिति का जायजा ले रहे हैं और उसके बाद हम सरकार को बताएंगे।” यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस (यूईए) की टिकट एजेंसी चलाने वाली स्टिक ट्रैवल्स के अधिकारी ने कहा कि यूक्रेन में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के संबंधी और परिजन हमसे लगातार संपकर् बनाए हुए हैं और उड़ान के बारे में जानकारी मांग रहे हैं। यूक्रेन पर रूस की सैनिक कारर्वाई के बाद उनके मन में अनिश्चिताएं पैदा हो गयी हैं।

सूत्रों ने कहा कि एक विचार ऐसा भी चल रहा है कि सरकार यूक्रेन में रह रहे भारतीय नागरिकों को उसकी पश्चिमी सीमा की ओर जाने के लिए कहा जाए और फिर उन्हें वहां से निकालने के प्रबंध किए जाए। यूक्रेन की पश्चिमी सीमा से व्यक्ति पोलैंड, मोलदोवा या रोमानिया अपेक्षाकृत आसानी से पहुंच सकते हैं और वहां से उन्हें विमान से भारत लाया जा सकता है। इससे पहले कीव में भारतीय दूतावास ने एक परामर्श पत्र जारी किया जिसमें वहां यूक्रेन में रह रहे भारतीयों को सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से रहने की सलाह दी गयी है। दूतावास ने कहा कि जो भारतीय कीव की ओर आ रहे हैं, उन्हें अपने शहरों में वापस चले जाना चाहिए।

दूतावास ने कहा है कि इस समय उनके लिए अस्थायी रूप से यूक्रेन की पश्चिमी सीमा से लगे देशों के नजदीक रहना ठीक रहेगा। दूतावास ने कहा, ‘‘यूक्रेन में इस समय भारी अनिश्चितता है। कृपया शांति बनाए रखें और आप अपने घर, हॉस्टल, होटल, निवास या यात्रा में जहां कहीं भी हो सुरक्षित रहें और सतकर्ता बरतते रहें।” यूक्रेन पर रूस की सैनिक कारर्वाई के बाद कीव जा रही अपनी उड़ान को वापस कर लिया है। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़