Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 10:38 am

लेटेस्ट न्यूज़

हमें संदेशा आया है….आप भी पढ़िए…..

55 पाठकों ने अब तक पढा

आज हमने अपने दूसरे क़दम उठाने की कोशिश की है। हमने आज से एक साल पहले अपनी यात्रा आज की तारीख को ही शुरू किया था।

इस अल्प अवधि में ही हमने बहुत सारी विसंगतियों को झेला है लेकिन अपने समर्पित सहयोगियों का संबंध और पाठकों शुभचिंतकों का स्नेह हमें सदा संबल प्रदान करता रहा जिसका नतीजा है कि आज हम अपनी विशिष्ट पहचान के साथ अपने मकसद की ओर आगे बढ़ रहे हैं।

हम ये नहीं कह सकते हैं कि हमने कामयाबी हासिल कर ली है, बल्कि कामयाबी तो अभी बहुत दूर है लेकिन हमें दिख जरुर रही है।

आज हमारे पास देश विदेश से बहुत सारे शुभचिंतकों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। उसमें से सबको पेश करना संभव नहीं है इसलिए कुछ चुनिंदे आशीर्वचनों को साभार प्रस्तुत करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। आप सभी को हार्दिक आभार – अनिल अनूप, संस्थापक संपादक, समाचार दर्पण 24

”शुभकामना संदेश”??

“समाचार दर्पण 24 ” के दूसरे वर्ष में प्रवेश पर हार्दिक बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं! 

समाचार दर्पण 24″ जन जन की आवाज बने, विश्वसनीयता की मिसाल बने, स्टाफों का मनोबल सदैव ऊंचा रहे ताकि वे हर चुनौतियों का सामना कर सकें,ऐसी शुभकामना है ।

कृष्णमोहन, वरिष्ठ पत्रकार, मुजफ्फरपुर, बिहार

“समाचार दर्पण 24” से परिचित हुए मुझे भी छह महीने हो चुके हैं, अपनी दैनिक व्यस्तता के बावजूद मै इसको नित दो चार बार अवश्य पढ़ लेता हूं, इसलिए नहीं कि इसके संपादक मेरे जानने वाले हैं बल्कि इसलिए कि इसको हरबार पढ़ने में एक नया आनंद और नई अनुभूति का एहसास होता है। न सिर्फ समाचार बल्कि साहित्य, कविता, समीक्षा और समसामयिक विषयों पर लिखा गया संपादकीय काफी प्रभावित किया करता है। 

भले ही इसकी आयु अभी एक साल की हुई है लेकिन इसकी परिपक्वता किसी प्रौढ़ावस्था से कम नहीं। मैं इसके संपादकीय टीम और विशेषकर इसके संस्थापक संपादक को साधुवाद एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर रहा हूं।

जयप्रकाश चौकसे प्रसिद्ध फिल्म समीक्षक और लेखक हैं।

जयप्रकाश चौकसे, लेखक स्तंभकार


समाचार दर्पण 24 परिवार से मैं इसके स्थापना काल से ही जुड़ा हुआ रहा हूं। नियमित रूप से इसके लिए लिख तो नहीं पाया क्योंकि नौकरी की व्यस्तताओं में घिरा रहता था। 

समाचार दर्पण 24 की पूरी टीम और विशेषकर संपादकीय मंडल को उनके सफलतापूर्वक दूसरे वर्ष में प्रवेश करने पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।

केवल कृष्ण पनगोत्रा, सेवा निवृत्त शिक्षक एवं लेखक टिप्पणीकार, कठुआ, जम्मू कश्मीर

——

आपने वैब समाचार की दुनिया में सचमुच एक मील का पत्थर गाड़ दिया है। आपकी लगनशीलता और आपके टीम का समर्पण काबिल ए तारीफ है। नये और दूसरे वर्ष में सफलतापूर्वक प्रवेश करने पर मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं। मैं कहना चाहूंगा,

कांटो में रहकर भी फूलों की तरह महकना सीखो,
कीचड़ में रहकर भी दोस्तों कमल की तरह खिलना सीखो,
जो परिस्थितियों से घबरा जाये वो लौह पुरुष हो नहीं सकता,
राख में रहकर भी अंगारों की तरह दहकना सीखो।

नवजोत सिंह सिद्धू, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पंजाब


मेरे लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है समाचार दर्पण 24। नियमित पढ़ता हूं और हर बार कुछ नया सीखने का मौका हासिल करती हूं। संपादकीय विभाग को कुशल मार्गदर्शन देने वाले संपादक अनिल अनूप जी को दूसरे वर्ष में प्रवेश करने पर हार्दिक शुभकामनाएं।

अशोक श्रीवास्तव, एंकर एवं लेखक दूरदर्शन, नई दिल्ली


समाचार दर्पण 24 को दूसरे वर्ष में प्रवेश करने पर हमारी हार्दिक शुभकामनाएं।

महंत जसबीर दास सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, शहीद फेरुमान अकाली दल, मोहाली पंजाब


मेरे अग्रज अनिल अनूप जी,

आप ने तो हमारा दिल ही नहीं, अंतरतम की गहराइयों को बिन कहे ही छुआ है. छुआ ही नहीं, गुंथा भी है अच्छी तरह. इस के साथ ही समाचार पोर्टल ‘समाचार दर्पण 24’ ने जो इतने कम वर्षों में अपने-आप में जो उपलब्धि पाई है, अनोखी होने के साथ ही एक मिसाल है. 

मैं तहेदिल से सम्पादकीय टीम के साथ-साथ इसके फाउंडर अनिल अनूप जी को इस उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूँ. 

वैसे, ‘समाचार दर्पण 24’ न्यूज पोर्टल ही नहीं, अपितु नए-नए समाचारों का भंडार भी लिए हुए है. लोकल खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर भी अच्छी पकड़ है. इस पोर्टल में जो भी समाचार पोस्ट होते हैं, उस की संपादन शैली काफी अच्छी और भाषा पकड़ मजबूती प्रदान करती है. अनिल अनूप जी की जो सारगर्भित संपादकीय होती हैं, काफी मेहनत झलकती है, सराहनीय है. 

उम्मीद करता हूँ कि वे इस अभियान को निरंतर अपने प्रयासों व कर्मठता से सींचते रहेंगे और सहयोगियों को भी इस मुहिम में निरंतर प्रोत्साहित करते रहेंगे.

इसी कामना के साथ मैं अपने शब्दों को विराम देता हूं और आशा करता हूं कि वे इसे और भी ऊंचाइयों को छुएं और एक नया और अलग मुकाम बनाने में सफल हों.

अक्षय कुलश्रेष्ठ, दिल्ली प्रेस

“समाचार दर्पण 24” ने अपना एक साल का सफर तय करते हुए साहित्य और समाज को बहुत कुछ दे दिया और इसकी नियमितता बनाए रखने की अपेक्षा के साथ इसके संपादकीय टीम को और विशेषकर संस्थापक संपादक अनिल अनूप जी को दिली मुबारकबाद।

लेखक नामचीन स्तंभकार है

राजदीप सरदेसाई, लेखक स्तंभकार, दैनिक भास्कर

समाचार दर्पण 24 के सफलता के प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर इस कार्य में लगे संपादक मण्डल व अन्य लोगो को शुभकामना देते है, और ईश्वर से प्रार्थना करते है कि ये समाचार पत्र नित नये कीर्तिमान स्थापित करते रहे, नये आयाम बनाये, और पत्रकारिता जगत में अपनी पहचान को अंतिम ऊँचाई तक ले जाये।

बहुत बहुत बधाई एंव हार्दिक शुभकामनाएँ

रूद्र नारायण यादव, एडवोकेट, शेड न 1 निकट बचत भवन कचेहरी परिसर प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश

—-

Ap ka har karam safal ho apke samachar sda age bde yhi subhkamnaye hai

परवीन गुलाटी, समाज सेवी, फरीदाबाद

—-

समाचार दर्पण 24 निर्भीकता के साथ आम जनता की समस्याओं को उठाते हुए निर्विघ्न रूप से एक वर्ष पूरा करने पर समाचार दर्पण 24 के पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई।

मोहम्मद आरिफ, सामाजिक कार्यकर्ता, प्रयागराज

—-

आपका वेब पोर्टल अपनी सेवा के दूसरे वर्ष में प्रवेश कर रहा है , ये जानकर काफी खुशी हुई ! शुभकामनाएँ !

राजीव कुमार झा शिक्षाविद हैं और लेखन विधा में काफी समय से जुड़े हुए हैं।

—-

लेखन लगभग सभी को नही आती है लेकिन आपका वैब समाचार अच्छा एवं विश्वसनीय है और आपका वैब समाचार  निष्पक्ष और वस्तुनिष्ठ खबर छापता है। पढ़ने के बाद लगता है कि सही खबर पढ़ रहे हैं। मेरी शुभकामनाएं हैं कि समाचार दर्पण 24 जन-जन तक स्थापित हो।

तस्लीम अहमद, संपादक, बेनक़ाब अपराधी समाचार पत्र मुज़फ्फरनगर यूपी

समाचार दर्पण 24 को दो वर्ष का सफ़र सफलतापूर्वक संपन्न करने पर मैं उसकी भूरि-भूरि प्रशंसा करता हूं और ढ़ेर सारी शुभकामनाएं देता हूं। मुझे आशा ही नही  पूरी उम्मीद है यह एक दिन जरूर अपनी जिद दुनिया जीतने की पूरी करके रहेगा। 

 हंसराज हंस, शिक्षक और कवि, बनेठा टोंक राजस्थान

—–

समाचार दर्पण 24 के प्रथम स्थापना दिवस पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएँ और उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। ??

ज़ीशान मेहदी, प्रदेश उपाध्यक्ष, आम आदमी पार्टी (यूथ विंग), उत्तर प्रदेश

—–

पाठकों की विश्वसनीयता पर खरा उतरा है समाचार दर्पण 24। 

यह एक निष्पक्ष, निडर और अनुशासित समाचार पत्र है। समाचार दर्पण 24 के प्रथम स्थापना दिवस पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएँ और उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ ।

नेहाल मेहदी – समाजसेवी जीयनपुर आजमगढ़, उत्तर प्रदेश

—-

Hearty congratulations to the entire team of Samachar darpan 24 and wish them a bright future.

Faisal Warsi, State President, AAP (AYW)

——

समाचार दर्पण 24 के प्रथम स्थापना दिवस पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएँ और उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ ।?

आशीष सिंह पटेल, प्रदेश सचिव/प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया/उत्तर प्रदेश

——

ठंड में ठिठुरती रात हो या गर्मी में जलता दिन… भारी बारिश बहता हुआ समय भी रोक नहीं पाता जिसे वह है समाचारों की दुनिया…। दौड़- भाग के आधुनिक समय में जब इंसान के पास प्रिंट समाचारपत्र पढ़ने का समय नहीं है, ई- समाचार पत्र एक बेहतरीन विकल्प के रूप में उभरे हैं। ई- न्यूज़ की दुनिया में एक वर्ष के अंदर समाचार दर्पण 24 ने उल्लेखनीय उपस्थिति दर्ज कराई है। 

समाचार दर्पण 24 ने संपादक श्री अनिल अनूप जी के अथक परिश्रम और समसामयिक दृष्टि के प्रतिफल के रूप में डिजिटल दुनिया में बड़ी प्रतिष्ठा प्राप्त की है। 

हर छोटी-बड़ी घटना की सटीक सूचना, गहन मुद्दों का सटीक विश्लेषण, देश – दुनिया की खबर और साहित्य के माध्यम से जन – जन को सकारात्मक संदेश देने के लिए समाचार दर्पण 24 की मैं आभारी हूँ। टीम के सभी सदस्य प्रशंसा के पात्र हैं। 

समाचार दर्पण 24 की प्रथम वर्षगांठ पर कामना है कि यह दिन दूनी रात चौगुनी प्रगति कर समाचारों की दुनिया में अग्रणी बने। संपादक महोदय, समस्त टीम सदस्यों एवं पाठकों को बहुत बहुत बधाई।

दीप्ति सक्सेना, शिक्षिका एवं कवयित्री, बरेली।


समाचार दर्पण 24 को पहली वर्षगांठ पर बहुत बहुत शुभकामनाएं।
आशा करती हूं की समाचार दर्पण हमेशा सच को अपने पाठकों तक पहुंचाएगा।
खोजी पत्रकारिता के साथ साथ उन कमज़ोर ,वंचित लोगों की आवाज़ भी लोगों तक पहुंचाएगा ।जो ज़ुल्म और न इंसाफी का शिकार होते रहते हैं । और उनकी आवाज़, उनकी चीख पुकार को सरकार ,प्रशासन और आला अधिकारियों के सामने उठाने की कोई जुर्रत नहीं करता ।
समाचार दर्पण 24 का नाम निडर और सच्ची पत्रकारिता के नाम से जाना जाए ।
एक बार फिर मैं इस समाचार पत्र के संस्थापक ,रिपोर्टर्स व पूरी टीम को समाज को निष्पक्ष खबर प्रदान करने के लिए धन्यवाद देती हूं ।सभी को वर्षगांठ की शुभकामनाएं।

इशरत रिज़वी, प्रदेश उपाध्यक्षा, श्रमिक विकास संगठन, आम आदमी पार्टी । चीफ ट्रस्टी व संस्थापक, कुन फ़याकून ट्रस्ट

——

यह अत्यंत हर्ष एवं सौभाग्य का विषय है कि समाचार दर्पण 24 सफलतापूर्वक अपनी एक वर्ष पूर्ण कर दूसरे वर्ष में प्रवेश कर रहा है।आपके समाचार की गुणवत्ता, भाषा शैली, हर खबर पर सबसे पहले नजर एवं आपके संस्थान का उत्तरोत्तर विकास यह सिद्ध करता है कि आपके सभी साथी बड़े ही कर्तव्यनिष्ठ, सूझ बूझ वाले, परिश्रमी एवं लगनशील हैं। आज के वर्तमान परिवेश में समाचारों को त्वरित गति से जन-जन तक पहुंचा कर आपके संस्थान ने आपके इस वाक्य कि “जिद है दुनिया जीतने की” को सहज रूप में चरितार्थ करता दिख रहा है। ऐसे समाचार दर्पण 24 की पूरी टीम को अत्यंत सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण कर लेने पर

हम अपने जी.एम.एकेडमी परिवार के तरफ से अपनी शुभकामनाएं एवं बधाइयां प्रेषित करता हूॅ।

धन्यवाद

श्री प्रकाश मिश्र, प्रबंधक, जी.एम.एकेडमी ग्रुप, देवरिया उत्तर प्रदेश

—-

सम्माननीय संपादक जी, समाचार दर्पण 24,

राष्ट् निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण कड़ी का निर्वहन करने वाले देश के चौथे स्तम्भ के रुप में समाचार दर्पण 24 जिस प्रकार समाचारों की गुणवत्ता के साथ आज एक वर्ष के अंदर अपनी एक अमिट छाप बनाते हुए, स्वयं में इतिहास रचते हुए, उत्तरोत्तर जिस विकास पथ पर अग्रसर हो रहा है, उससे हमें आशा ही नहीं वरन् पूर्ण विश्वास भी है कि राष्ट्रोत्थान हेतु हर समाचार को इस प्रकार निष्पक्ष, होकर लिखने वाला समाचार दर्पण 24 बहुत शीघ्र विश्व के शीर्ष मीडिया/प्रेस का एक अति महत्वपूर्ण अंग होगा। मैं ऐसे संस्थान के निरंतर प्रगति हेतु अपनी हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां देती हूॅ।

मंगल कामनाओं के साथ, 

डाॅ. संभावना मिश्रा, प्रधानाचार्या, जी.एम.एकेडमी सलेमपुर (देवरिया)

——

मेरी तरफ से समाचार दर्पण 24 को दूसरे वर्ष में प्रवेश करने पर बहुत बहुत मुबारकबाद।

नसीमुद्दीन सिद्दीकी, राजनेता, लखनऊ, उत्तर प्रदेश

“जिद है दुनिया जीतने की” जिसका मिशन हो और उस रास्ते पर बिखरे कांटों का दंश झेलने की जिसको अदम्य साहस हो, ऐसे कर्मवीर लेखक संपादक श्री अनिल अनूप जी को उनके सानिध्य में बढ़ रहे ‘समाचार दर्पण 24’ की पूरी टीम को दूसरे वर्ष में प्रवेश करने पर हार्दिक बधाई।

साधना शंकर, लेखिका, भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी 

वैब समाचार की भीड़ में एक अलग पहचान बनाने वाले समाचार दर्पण 24 का दूसरे वर्ष में धूमधाम से प्रवेश करना सचमुच बहुत मायने रखता है। आज लाखों की संख्या में वेब पोर्टल भरे हुए हैं। हर जगह आपको कोई न कोई आकर्षक नाम से कोई न कोई पोर्टल मिल जाएगा। बड़ा आसान भी है इसको शुरू करना, लेकिन उसको पत्रकारिता के सही पैमाने पर चलाना किसी टेढ़ी खीर से कम नहीं। इस परिप्रेक्ष्य में ” समाचार दर्पण 24″ ने सिर्फ एक साल में जो पहचान बनाई है वो काबिले तारीफ है। मैं इसके संस्थापक और संपादक को काफ़ी समय से जानता हूं, जुझारू तो ये हैं ही, कलम की धार भी इनकी कम पैनी नहीं। मेरी ओर से कोटि-कोटि शुभकामनाएं।

शेखर गुप्ता, एडिटर-इन-चीफ, ‘द प्रिन्ट’

सौभाग्य है मेरा कि विदेश प्रवास पर रहने के बावजूद मुझे अपने देश की सोंधी खुशबू समाचार दर्पण 24 के माध्यम से हर पल मिलती रहती है।

महफूज़ अली, कतर सऊदी अरब

“सफलता यूँ ही नहीं मिलती लेनी पड़ती है, मेहनत के आगे झुकना और लोगो से लड़ना पड़ता है, 
यूँ बैठे रहोगे तो नाकामयाबी ही हाथ आएगी, कामयाबी पानी है तो उठना भी पड़ता है।”

बस इन्हीं शब्दों के साथ मैं समाचार दर्पण 24 के कामयाबी की ओर बढ़ते दूसरे वर्ष में प्रवेश करने पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।

टिक्कू आपचे, समाचार संपादक,  यूनीवार्ता, मुंबई

समाचार दर्पण 24 का सफलता की ओर दूसरा कदम ; विशेष संपादकीय

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़