दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहा पर समाजवादी पार्टी से टिकट कटने के बाद पूर्व मंत्री राजा राजीव कुमार सिंह की सदमे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पार्टी से टिकट न मिलने से उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। आनन- फानन में परिजनों ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उनकी हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां पर उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं घटना के बाद उनके समर्थकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
बता दें कि दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र में राजा राजीव कुमार सिंह मजबूत दावेदारी पेश कर रहे थे। वो छह बार समाजवादी पार्टी से विधायक रह चुके हैं। पार्टी से टिकट कटने के बाद उनके समर्थको ने जककर हंगाम काटा था। सूत्रों की मानें तो राजा राजीव कुमार सिंह अपने बेटे रितेश सिंह उर्फ रिंकू के लिए समाजवादी पार्टी से टिकट मांग रहे थे। परंतु इस बार पार्टी ने उनका टिकट को काट दिया। फिलहाल मौत के बाद परिजनों में गम का पहाड़ टूट पड़ा है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."