Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 10:13 am

लेटेस्ट न्यूज़

एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक खूब जमकर बरसे योगी सरकार पर

11 पाठकों ने अब तक पढा

जीशान मेंहदी की रिपोर्ट

लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान सियासी पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार कर रही हैं। वहीं, गठबंधन के तहत यूपी में एक टिकट एनसीपी को दिया गया है। पार्टी ने ये टिकट बुलंदशहर के अनूपशहर से केके शर्मा को दिया है।

महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री व एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक रविवार को बुलंदशहर पहुंचे, जहां मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान उन्होंने सूबे की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों को धर्म और जाति के नाम पर विभक्त कर ध्रुवीकरण की कोशिश कर रही है। हालांकि, अब देश और प्रदेश के लोग इनकी मानसिकताओं को समझ चुके हैं। आगे उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने किसान आंदोलन के दौरान किसानों का अपमान किया। उन्हें देशद्रोही बताकर घटिया मानसिकता का परिचय दिया है। इस सरकार में किसान, युवा, व्यापारी व मजदूर सहित हर वर्ग परेशान है।

मलिक ने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि भाजपा लोगों को धर्म और जाति में बांटकर ध्रुवीकरण की कोशिश में जुटी है। देश के लोग इस मानसिकता को समझ चुके हैं। देश-प्रदेश में लगातार महंगाई बढ़ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के चुनाव में भाजपा नेता आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि अबकी प्रदेश की जनता भाजपा को सबक सिखाएगी। इस दौरान एनसीपी प्रत्याशी केके शर्मा भी मौजूद रहे।

एनसीपी प्रवक्ता ने कहा कि लाल रंग क्रांति का निशान है। काली टोपी वाले लाल टोपी के लोगों से डरते हैं। देश की जनता जानती हैं। काली टोपी का क्या अर्थ है। ओवैसी के बयान को लेकर नवाब मलिक ने कहा कि उनके पीछे कोई रिमोट कंट्रोल है, जो बयानबाजी कर आता रहता है। बता दें कि अनूप शहर विधानसभा सीट से एनसीपी गठबंधन प्रत्याशी केके शर्मा को मैदान में उतारा गया है।

सूबे की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यूपी में हाथरस जैसे मामले हो जाते हैं, मगर कोई कार्रवाई नहीं होती है। बिना मर्जी के अंतिम संस्कार भी कर दिया जाता है। योगी सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने में सफल नहीं हो पाई। किसान नौजवान यूपी सरकार से परेशान हो चुका है और अबकी बार उत्तर प्रदेश में अखिलेश जी की सरकार बनने जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़