चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
गोंडा: उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस और एसटीएफ लगातार चेंकिग अभियान चला रही है।
परसपुर थाना क्षेत्र के पास चंदई पांडेयपुरवा गांव के निकट एक 50 हज़ार के ईनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया। बदमाश एसटीएफ को चकमा देकर भागने की फिराक में था। इस दौरान एसटीएफ ने आरोपी का पीछा किया। बदमाश ने एसटीएफ पर जानलेवा हमला किया। जवाबी हमले में बदमाश जख्मी हो गया। इस दौरान आरोपी को आनन- फानन में इलाज के लिए परसपुर के सीएचसी ले जाया गया जहां कुछ देर बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बता दें कि मामला परसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत परसपुर नवाबगंज मार्ग के बीच डेहरास चौराहे के समीप का है। जहां पर एक 50 हज़ार के ईनामी बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। इस से पहले ही मुखबिर से मामले की जानकारी एसटीएफ को हो गई। इस दौरान एसटीएफ ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चेकिंग अभियान चलाया। परसपुर थाना क्षेत्र के पास बदमाश की एसटीएफ से मुठभेड़ हो गई।
पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया सुबह 50 हज़ार के ईनामी बदमाश को एसटीएफ ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। आरोपी की पहचान अंबेडकरनगर निवासी के रुप में हुई है। जिसके ऊपर लूट व मर्डर के कई मुकदमे दर्ज थे। विधिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बाद में शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."