Explore

Search
Close this search box.

Search

5 April 2025 1:05 am

शिक्षण संस्थानों को आगामी 06 फरवरी तक बंद रखने का फैसला

73 पाठकों ने अब तक पढा

कंचन सिंह की रिपोर्ट

लखनऊ: कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुये उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में सभी शिक्षण संस्थानों को आगामी 06 फरवरी तक बन्द रखने का फैसला किया है। अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी की ओर से शुक्रवार को जारी आदेश के अनुसार राज्य के स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई यथावत जारी रहेगी। गौरतलब है कि कोरोना का संक्रमण बढ़ने के कारण मकर संक्रान्ति के बाद 16 जनवरी से ही स्कूल कॉलेज बंद हैं।

इसके पहले राज्य सरकार ने कोरोना की गंभीर स्थिति को देखते हुये 16 जनवरी को स्कूल और कॉलेज सहित सभी शिक्षण संस्थायें 23 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया था। शुक्रवार को राज्य में कोरोना संक्रमण की समीक्षा के लिये आहूत बैठक में सभी जिलों से मिली रिपोटर् के आधार पर हालात का जायजा लेते हुये शिक्षण संस्थानों को आगामी 06 फरवरी तक बंद रखने का फैसला किया गया। अवस्थी ने स्पष्ट किया कि इस दौरान शिक्षण संस्थाओं में ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."