Explore

Search

November 2, 2024 6:56 pm

मतदान कार्मिक प्रशिक्षण से गैरहाजिर 07 कार्मिकों के खिलाफ एफआईआर के आदेश

2 Views

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

गोंडा। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों के दृष्टिगत मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण के प्रथम दिन प्रशिक्षण कार्य से गैरहाजिर रहे 07 कार्मिकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराकर निलंबित करने की कार्यवाही कराने के आदेश दिए हैं।

गैरहाजिर रहने वाले कार्मिकों में असलम सिद्दीकी प्रधान लिपिक जिला क्षय रोग अधिकारी कार्यालय, इन्द्रजीत पटेल अवर अभियन्ता आईटीआई, सुरेश अवर अभियन्ता आईटीआई, रईस अहमद प्रधानाध्यापक झंझरी, महेन्द्र सिंह सहायक अध्यापक कर्नलगंज, सुरेश कुमार सहायक अध्यापक परसपुर तथा राजकुमार गुप्ता अवर अभियनता नलकूप खण्ड शामिल हैं। 

प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया कि प्रशिक्षण के प्रथम चरण में 8400 पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान कार्मिक-प्रथम का प्रशिक्षण कराया जा रहा है । 

थॉमसन कालेज में 528 तथा एलबीएस पीजी कालेज में 312 सहित प्रतिदिन 840 कार्मिकों का प्रशिक्षण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान कार्मिक-प्रथम का प्रशिक्षण आगामी 06 फरवरी तक चलेगा।

जिलाधिकारी ने प्रभारी अधिकारी कार्मिक को आदेश दिए हैं कि मतदान कार्मिक प्रशिक्षण से गैरहाजिर रहने वाले कार्मिकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के साथ निलंबन की कार्यवाही कराएं तथा यह सुनिश्चित कराया जाय कि सभी कार्मिक प्रशिक्षण में सभी कार्मिक समय से उपस्थित हों।

प्रशिक्षण कार्य का जायजा लेने के लिए डीएम मार्कण्डेय शाही व एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने टामसन कालेज व एलबीएस पीजी कालेज का निरीक्षण किया। इसके अलावा अधिकारियों ने जीजीआईसी कॉलेज में पहुंचकर वहां पर सुरक्षा बलों के ठहरने हेतु किए जा रहे प्रबंधों को देखा।

टामसन कालेज में डीएम व एसपी ने प्रशिक्षण कक्ष में स्वयं बैठकर ट्रेनर द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण कार्य को देखा तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान कार्मिकों से सवाल भी पूछे।

निरीक्षण के दौरान ही डीएम व एसपी ने नगर क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का पालन करवाया। गुरु नानक चौराहा व काली भवानी मंदिर के निकट राजनैतिक दल के स्टीकर व पोस्टर लगे दो वाहनों को रोकवाकर डीएम व एसपी ने पोस्ट हटवाए तथा वाहनों का चालान किया गया।

जिलाधिकारी व पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के साथ सख्ती से निपटें तथा प्रत्येक दशा में आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराएं। 

प्रशिक्षण में जिलाधिकारी के निर्देश पर आयुष विभाग द्वारा सभी कार्मिक आयुष विभाग की इम्यूनो बूस्टिंग किट प्रदान की जा रही है।

सीडीओ ने बताया कि दी जा रही किट में आयुष काढ़ा, सन्समनी वटी की गोलियां तथा आयुष च्यवनप्राश दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन महत्वूपर्ण कार्य है ऐसे में मतदान कार्मिकों को कोविड से सुरक्षित रखना जिला प्रशासन की भी जिम्मेदारी है। इसलिए प्रशिक्षण में आने वाले सभी कार्मिकों को आयुष विभाग की इम्यूनो बूस्ंिटंग किट दी जा रही है।

निरीक्षणों के दौरान प्रभारी अधिकारी कार्मिक/सीडीओ शशांक त्रिपाठी, सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, एसडीएम सदर विनोद कुमार सिंह, डीडीओ दिनकर विद्यार्थी, प्रभारी अधिकारी लेखन सामग्री/डीसी एनआरएलएम नरेश बाबू सविता, डीसी मनरेगा संत कुमार, प्रधानाचार्य टामसन राजकरन, प्रभारी अधिकारी ईटीबीपीएस/जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव, एलबीएस प्रिन्सिपल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."