Explore

Search

November 2, 2024 9:08 pm

दोस्ती में छल ; दोस्तों ने ही दोस्त के घर की 10 लाख रुपए की चोरी

2 Views

सचिन बहरानी की रिपोर्ट

इंदौर : मध्यप्रदेश के इंदौर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बाद कुछ लोगों का पक्की दोस्ती पर से विश्वास उठ सकता है। दरअसल, यूपी के एक छात्र के इंदौर में दोस्त बने लेकिन उन दोस्तों को उसके पास लाखों रुपये होने की जानकारी लगी तो उन्होंने एक योजना बनाकर अपने ही दोस्त के घर लाखों रुपये की चोरी कर डाली। इधर, पुलिस को जब चोरी का पता चला तो सैंकड़ो कैमरे खंगालने के साथ ही दोस्तों की मोबाइल रिकार्डिंग के आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर उनके पास से रूपये और लैपटॉप बरामद कर लिया।

PunjabKesari

दरअसल उत्तरप्रदेश के खलीलाबाद में रहने वाला शुभम राय पिछले 3 साल से इंदौर के एजूकेशन हब भंवरकुआं क्षेत्र की अम्बिकापुरी कालोनी में हरिओम कर्मा के मकान में किराये से रह कर एम.बी.ए. और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की पढाई कर रहा है। वही इन्दौर में मकान खरीदने के लिये फरियादी शुभम अपने घर से करीब 10 लाख रुपये एडवांस देने के लिये लेकर आया था। इस रकम को उसने अपने कमरे में सूटकेस में रख दिया था। इधर, शुभम राय ने नए मकान के सपनों और एडवांस राशि का जिक्र उसके दोस्त सौरभ मीणा, वरुण वैद्य और आदित्य से किया। बस इसी के बाद धोखेबाज दोस्तों ने एक योजना बनाई और 24 जनवरी की शाम को योजना के मुताबिक शुभम राय को उसके दोस्त सौरभ मीणा और वरुण वैद्य महू की तरफ ले गए जहां से सभी रात 10 बजे वापस लौटे तो देखा कि घर के कमरे का दरवाजा खुला है और सामान अस्त व्यस्त पड़ा है। वही जिस सूटकेस में करीब 10 लाख नगदी रुपये रखे थे। वह भी गायब है। इतना ही नहीं इसके अलावा एक दूसरा बैग जिसमें लैपटॉप व मोबाईल फोन तथा कुछ कागजात रखे थे वह बैग भी मौके से गायब था।

PunjabKesari

इधर इस बड़े झटके के बाद फरियादी शुभम राय ने थाना भंवरकुआं में रिपोर्ट दर्ज करवाई। घटना की गंभीरता को  देखते हुए पुलिस के सीनियर ऑफिसर्स के निर्देश पर भंवरकुंआ पुलिस ने तफ्तीश शुरू की। घटना स्थल से लेकर आसपास के कई किलोमीटर दूर तक के करीब 700 सीसीटीवी कैमरो की फुटेज खंगाला और बदमाशों के रूट को ट्रैक करने पर पता चला कि पिपलियाहाना बायपास से महालक्ष्मी नगर तरफ जाना पाया गया। वही दूसरी ओर पुलिस ने फरियादी के नजदीकी दोस्तों जिन्हें नगद रुपयों के बारे में जानकारी थी उनके मोबाईल सीडीआर का एनालिसेंस किया जिसके बाद घटना स्थल से कड़ीयां जुड़ने की जानकारी प्राप्त हुई। जिसके बाद पुलिस ने फरियादी के दोस्त बदमाश सौरभ मीणा और वरुण वैद्य को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की जिसके बाद उन्होंने पूरी कहानी उगल दी। उन्होंने बताया कि दो दोस्त पार्टी के बहाने उसे बाहर ले जाएंगे और बाकी दो दोस्त आदित्य जादौन और दिनेश राजौरिया पहले से बनी चाबी से कमरा खोलकर नगद राशि चुराकर ले जाएंगे।

PunjabKesari

वही उप पुलिस आयुक्त महोदय जोन-4 इंदौर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई और चुराये गये राशि में से 9 लाख रुपये तथा लैपटॉप व मोबाईल जब्त कर लिया गया है। वही पुलिस की पूछताछ कर ये पता लगाने में जुटी है कि बदमाश इस राशि का उपयोग कहां करने वाले थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."