Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 11:58 pm

लेटेस्ट न्यूज़

अज्ञात गुमशुदा तलाश ग्रुप ने शव की कराई शिनाख्त

35 पाठकों ने अब तक पढा

ब्यूरो रिपोर्ट

प्रयागराज। कोतवाली थाना क्षेत्र में 26/1/2022 की सुबह लावारिस हालत में मृत पाए गए युवक के शव की पहचान 27/1/2022 को सोशल मीडिया अज्ञात गुमशुदा तलाश ग्रुप के एडमिन के प्रयास से लखनऊ के कारोबारी के रूप में की गई।

लखनऊ चौक कोतवाली राजा बाजार रसूली मस्जिद निवासी करामत 37 वर्ष पुत्र सलामत पांच भाइयों में दूसरे नम्बर का था। उसके दो बहने है। वह जीवन यापन करने लिए फेरी करके छोटा कारोबार करता था। वह वर्तमान में प्रयागराज शहर क्षेत्र में विगत कुछ दिनों से था। 26/1/2022 की सुबह शहर कोतवाली क्षेत्र में जीरो रोड के पास वह मृत पाया गया था।

यह खबर जानकारी होते ही अज्ञात गुमशुदा तलाश ग्रुप के एडमिन व समाजसेवी मुहम्मद आरिफ वहां पहुंचे और मृतक के पास से मिली आईडी के आधार पर उन्होंने लखनऊ के चौक कोतवाली थाना निरीक्षक कुलदीप दूबे से फोन से सम्पर्क किया और उनके घर पता भेजा। घटना की खबर मिलते ही 27/1/2022 की दोपहर करामत का भाई राजू व परिवार के अन्य सदस्य यहां पहुंचे और उसकी पहचान किया। पोस्टमार्टम के बाद शव को अन्तिम संस्कार के लिए ले गए।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़