संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्रामपंचायत पतीला में अवस्थित पंचायत सचिवालय परिसर में बुधवार को झंडोतोलन किया गया, जहां सांसद प्रतिनिधि- राणा ऋषिकेश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह द्वारा गणतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोतोलन कार्यक्रम के बाद पतीला गांव के बैजनाथ पांडेय, रामप्रीत, नागेश्वर सहित अन्य सेवानिवृत शिक्षकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही वरिष्ठ नागरिक सदीक अंसारी, गोविंद व रामप्रवेश चंद्रवंशी को भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद सांसद प्रतिनिधि सह मुखिया प्रतिनिधि- राणा ऋषिकेश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह द्वारा पंचायत में किए गए कार्यों की जानकारी दी गई।
सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि जीवन में गुरु का होना अत्यधिक महत्वपूर्ण है। शिक्षक केवल शिक्षा ही नहीं देते हैं, बल्कि जीवन में सफल होने का मंत्र भी देते हैं। उन्होंने कहा कि गुरु जी के कारण ही मैं इस मुकाम पर पहुंचा हूँ। मौके पर – रिझु साह, मनोज पासवान, छोटू सिंह, अजय यादव, कमलेश मेहता, बिहारी मेहता, तौफ़ीक़ अंसारी सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."