अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट
प्रयागराज । स्थानीय IERT के पास जंगल में मृत मिली छात्रा की हत्या और रेप के मामले में मुख्य दरिंदा ब्वॉयफ्रेंड ही बताया जा रहा है। ब्वॉयफ्रेंड की निशानदेही पर ही जंगल के बीच कुंए से छात्रा की लाश बरामद की गई थी। उसने ये भी माना है कि उस दिन छात्रा से उसकी झड़प भी हुई थी। पुलिस ने ब्वॉयफ्रेंड के अलावा 3 अन्य को भी हिरासत में लिया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि ब्वॉयफ्रेंड के कहने पर ही नकाबपोश संदिग्ध वहा पहुंचे थे। ऐसे में हत्या और दरिंदगी का मुख्य किरदार उसे ही माना जा रहा है।
कर्नलगंज के बघाड़ा में खौफनाक वारदात में 18 वर्षीय बीए की छात्रा की हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया गया। तीन दिन पहले वह संदिग्ध हाल में गायब हो गई थी। इसके बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस अपहरण का केस दर्ज कर तलाश में जुटी थी। इस मामले में पुलिस ने प्रेमी सहित एक दर्जन को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्रा के साथ दुष्कर्म व दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई है।
यह भी पढ़ें ? दरिंदा कौन ? गैंगरेप के बाद छात्रा की निर्मम हत्या, मामले का खुलासा आपको चौंका देगा
प्रयागराज तहसील फूलपुर की रहने वाली छात्रा ईश्वर शरण कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। वह सलोरी में स्थित गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी। 22 जनवरी की देर शाम दवा लेने जाने की बात कहकर हॉस्टल से निकली और फिर नहीं लौटी। उसका फोन भी बंद था। उसकी रूम पार्टनर ने 23 जनवरी को उसके परिजनों को सूचना दी कुछ पता नहीं चलने पर परिजनों ने कर्नलगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने गर्ल्स हॉस्टल पहुंचकर जांच पड़ताल की तो पता चला कि सलोरी में ही रहकर तैयारी करने वाले आजमगढ़ निवासी अमन सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया था कि वह छात्रा से मिलने के लिए सादियाबाद के पास स्थित सुनसान स्थान पर गया था। इसी दौरान वहां तीन-चार लोग आए और दोनों को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। किसी तरह मौका पाकर वह वहां से जान बचाकर भाग निकला लेकिन इस दौरान छात्रा को हमलावरों ने पकड़ लिया। पुलिस ने उस जंगल में खोजबीन शुरू की तो कुएं में युवती का शव मिला था।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."