Explore

Search
Close this search box.

Search

4 March 2025 12:59 am

लेटेस्ट न्यूज़

नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर ने दिया गंगाजल छिड़काव का बयान, सियासत तेज

239 पाठकों ने अब तक पढा

हरीश चन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर मंजूषा भगत के एक बयान ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। उन्होंने पदभार ग्रहण करने से पहले नगर निगम कार्यालय में गंगाजल छिड़ककर शुद्धिकरण करने की बात कही। इस बयान के बाद सत्तारूढ़ दल और विपक्ष आमने-सामने आ गए हैं।

महापौर मंजूषा भगत का बयान: “10 साल में निगम हुआ अशुद्ध”

मंजूषा भगत ने कहा कि वे अपने कार्यकाल और निगम कार्यालय का गंगाजल से शुद्धिकरण करेंगी। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा,

“कांग्रेस के 10 साल के कार्यकाल में पूरा निगम अशुद्ध हो गया है। यहां विकास का एक भी कार्य नहीं हुआ। भाजपा सरकार अब न सिर्फ अंबिकापुर नगर निगम का विकास करेगी, बल्कि यहां फैली अशुद्धि को भी पहले गंगाजल से शुद्ध करेगी।”

राजनीतिक प्रतिक्रियाएं: कांग्रेस का पलटवार

महापौर के इस बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी।

पूर्व महापौर डॉ. अजय तिर्की ने कहा कि जनता ने महापौर को विकास के लिए चुना है, न कि सांप्रदायिकता फैलाने के लिए। उन्होंने सवाल उठाया कि,

“ऐसा लगता है कि अब पांच साल तक केवल ऐसी ही बातें होंगी, विकास नहीं होगा।”

कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ने इस बयान को संविधान के खिलाफ बताया और कहा कि मंजूषा भगत को यह स्पष्ट करना होगा कि निगम कार्यालय अशुद्ध कैसे हुआ। उन्होंने कहा,

“अगर निगम अशुद्ध था, तो पिछले 20 सालों तक महापौर भाजपा के ही थे। फिर यह अशुद्धि कहां से आई?”

महापौर कुंभ स्नान से लाई गंगाजल, शपथ से पहले शुद्धिकरण का ऐलान

हाल ही में महापौर मंजूषा भगत प्रयागराज में कुंभ स्नान के लिए गई थीं। वहां से अपने साथ गंगाजल लेकर आई हैं और अब उन्होंने पदभार ग्रहण करने से पहले कार्यालय में गंगाजल छिड़कने का फैसला लिया है।

उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा

“मुख्यमंत्री से शपथ ग्रहण के लिए समय मिल गया है। जल्द ही शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा, लेकिन उससे पहले कार्यालय का गंगाजल छिड़ककर शुद्धिकरण किया जाएगा।”

अंबिकापुर में गरमाई सियासत

महापौर के इस बयान के बाद अंबिकापुर की राजनीति गरमा गई है। भाजपा और कांग्रेस के बीच इस मुद्दे पर तीखी बयानबाजी हो रही है। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या यह मामला सिर्फ बयानबाजी तक सीमित रहेगा, या फिर आगे भी कोई बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा करेगा।

▶️खबरों से अपडेट रहें समाचार दर्पण24.कॉम के साथ बने रहें

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़