Explore

Search
Close this search box.

Search

December 12, 2024 5:53 am

लेटेस्ट न्यूज़

राष्ट्रीय आविष्कार परीक्षा के विजेता को किया गया सम्मानित

54 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया। शुक्रवार को जनपद स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता का आयोजन डायट रामपुर कारखाना में किया गया, जिसमें विकास खंड लार के परिषदीय विद्यालय मटियरा जगदीश के कक्षा आठ के छात्र विकास ने अपने मॉडल और प्रोजेक्ट के माध्यम से पांचवां स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में जिज्ञासा और वैज्ञानिक मनोवृत्ति को विकसित करना है, ताकि विज्ञान, गणित और प्रौद्योगिकी को लोकप्रिय बनाया जा सके।

छात्र विकास कुमार को इस उपलब्धि के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव और डायट प्राचार्य ने टैबलेट, मेडल, और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जब विकास अपने गांव लार वापस आया, तो उसे खंड शिक्षा अधिकारी अमित सिंह, शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. गोबिंद मिश्रा, और विद्यालय परिवार के सदस्यों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी और शिक्षक संघ के सदस्यों ने विकास को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।

इसके साथ ही, शिक्षक नेता अमित कुमार सिंह ने विकास को एक हजार रुपए का इनाम दिया और उसकी पढ़ाई में हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों की रचनात्मकता को न केवल प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि उन्हें ज्ञानार्जन के प्रति भी प्रेरित करते हैं।

खंड शिक्षा अधिकारी अमित सिंह ने इस अवसर पर कहा कि राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता बच्चों में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देती है। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से छात्रों में वैज्ञानिक सोच और नवाचार की भावना का विकास होता है, जो कि भविष्य में उनके लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।

इस मौके पर कई शिक्षक और ग्रामीण भी उपस्थित थे, जिनमें अहमद उल्लाह, संजय, कन्हैया लाल, अनुराग सिंह, मंगल सिंह, नंद लाल सिंह, कमलेश्वर वर्मा, और शिशिर राय शामिल थे। सभी ने विकास की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

इस आयोजन ने न केवल विकास के लिए बल्कि अन्य छात्रों के लिए भी एक प्रेरणास्रोत का कार्य किया है, जिससे वे अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए उत्साहित हों।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़