Explore

Search
Close this search box.

Search

December 13, 2024 2:08 am

लेटेस्ट न्यूज़

निःशुल्क होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन

50 पाठकों ने अब तक पढा

आज़मगढ़ से संवाददाता जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट के अनुसार, होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया एवं मां शारदा उमा शंकर एजुकेशनल जनसेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में इसरापर रामगढ़ में एक निःशुल्क होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ महात्मा हैनीमैन के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया।

शिविर के उद्घाटन समारोह में मौजूद आजमगढ़ के होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. देवेश दुबे ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से दूर-दराज के मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिलता है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इस प्रकार के चिकित्सा शिविर निरंतर आयोजित होते रहना चाहिए, क्योंकि आज होमियोपैथी चिकित्सा पद्धति से करोड़ों लोग लाभान्वित हो रहे हैं।

इस निःशुल्क शिविर में बुखार, चर्म रोग, बवासीर, मिर्गी, पथरी, लकवा सहित अन्य रोगों का इलाज किया गया। शिविर में लगभग 540 मरीजों का परीक्षण किया गया और उन्हें निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं।

इस सफल आयोजन में आजमगढ़ के कई ख्यातिलब्ध होमियोपैथिक चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं, जिनमें डॉ. भक्तवत्सल, डॉ. देवेश दुबे, डॉ. गिरीश सिंह, डॉ. ए.के. राय, डॉ. चमन लाल, डॉ. रणधीर सिंह, डॉ. नीरज सिंह, डॉ. सीजी मौर्य, डॉ. प्रमोद गुप्ता, डॉ. नवीन दुबे, डॉ. बी. पांडे, डॉ. अनुतोष वत्सल, डॉ. अभिषेक राय, डॉ. अनुराग श्रीवास्तव, डॉ. नीरज दूबे, डॉ. राजकुमार राय, डॉ. एच.पी. त्यागी और डॉ. अनिल पांडे शामिल थे।

इस कार्यक्रम के सहयोगियों में आशिष तिवारी, रमेश पांडे और हेमंत पांडे का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सीजी मौर्य ने किया। शिविर के अंत में आयोजक अवन कुमार तिवारी ने सभी का आभार प्रकट किया और इस आयोजन में व्हीजल, रेडिएंट फार्मा, बी.टी., और लाइफ केयर कंपनियों का सराहनीय योगदान भी उल्लेख किया।

 

इस सफल शिविर ने न केवल स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की, बल्कि होमियोपैथी के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़