जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़। भारत विकास परिषद्, शाखा आजमगढ़ द्वारा राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता “भारत को जानो 2024” का आयोजन विगत माह आजमगढ़ जनपद के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों में संपन्न हुआ। यह आयोजन भारत विकास परिषद्, काशी प्रांत के निर्देशन में आयोजित किया गया था। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों और सभी प्रतिभागियों का सम्मान समारोह तथा राष्ट्रीय स्तर की समूहगान प्रतियोगिता 2024 का आयोजन 17 अक्टूबर 2024 को राहुल सांकृत्यायन हायर सेकेंडरी स्कूल, लछिरामपुर के सभागार में प्रातः 10:30 बजे से किया गया।
इस प्रतियोगिता में आजमगढ़ जनपद के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एडीएम प्रशासन श्री आज़ाद भगत सिंह, वरिष्ठ आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. मनीष त्रिपाठी, और सर्वोदय कॉलेज के प्रबंधक श्री राजेंद्र यादव द्वारा भारत माता और स्वामी विवेकानंद के चित्रों पर माल्यार्पण और वंदेमातरम गीत के साथ किया गया।
मुख्य अतिथि श्री आजाद भगत सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों को अपनी संस्कृति और सभ्यता के प्रति जागरूक करने में सहायक होते हैं और इससे उनका आत्मविकास भी होता है।
प्रतियोगिता में प्रतिभा निकेतन कॉलेज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सर्वोदय इंटर कॉलेज द्वितीय स्थान पर रहा। तृतीय पुरस्कार संयुक्त रूप से इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल और महादेवी सेकेंडरी स्कूल के बच्चों को प्रदान किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख अतिथियों में सीताराम पाण्डेय, रमाकांत वर्मा, बद्री प्रसाद गुप्ता, डॉ. देवेश दूबे, विश्वनाथ अग्रवाल, विरजा शंकर राय, आनंद मोहन श्रीवास्तव, आर. पी. राय, डॉ. जे. आर. विश्वकर्मा, डॉ. निरंकार सिंह, अजय पाठक, संदीप उपाध्याय, डॉ. सोमिता श्रीवास्तव, सविता बरनवाल, अनीता द्विवेदी, अजय मिश्र, रीता राय, नीलम श्रीवास्तव और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के अंत में संगठन के अध्यक्ष सीताराम पाण्डेय ने सभी उपस्थितजनों का आभार प्रकट किया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."