Explore

Search

November 1, 2024 3:06 pm

मैं झुक तो जाऊं, मुझे पता है …., मगर इससे मेरे किरदार का कत्ल हो जाएगा… पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण ने एक बार फिर हलचल मचा दी.. 

2 Views

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट

हरदोई। पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह, जो अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं, ने हरदोई में गांधी भवन में आयोजित विजयदशमी और मेधा अभिनंदन समारोह में अपने विरोधियों पर इशारों में हमला किया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए उन्होंने क्षत्रिय समाज को एकजुट रहने की अपील की और अपने किरदार के खिलाफ हो रहे हमलों का उल्लेख किया।

बृजभूषण शरण सिंह, जो हाल ही में खिलाड़ियों के साथ हुए विवादों के कारण चर्चा में थे, ने अपने संबोधन में रामायण की चौपाइयों के माध्यम से लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों की शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने और उन्हें नशे से दूर रखने की अपील की। अपने ऊपर हो रहे अन्याय का जिक्र करते हुए उन्होंने शायराना अंदाज में कहा, “मैं झुक तो जाऊं, मुझे पता है मसला हल हो जाएगा, मगर इससे मेरे किरदार का कत्ल हो जाएगा।”

अपने संघर्षों के बारे में बात करते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने बताया कि कैसे मेहनत और समाज के कमजोर तबके की मदद करना हर व्यक्ति का कर्तव्य है। उन्होंने सभी से सहयोग की भावना को समझने और इसे जीवन में अपनाने की अपील की।

इस कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, भाजपा विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू, डॉक्टर एसके सिंह, भाजपा नेता राजा बक्श सिंह और क्षत्रिय समाज के अन्य प्रमुख लोग भी उपस्थित थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."