Explore

Search
Close this search box.

Search

December 2, 2024 9:33 pm

लेटेस्ट न्यूज़

मजहब छोडा, घर छोड़कर मुस्लिम युवती आ गई हिंदू युवक का घर बसाने, न इधर की रही न उधर की

21 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

मेरठ के मवाना से एक प्रेमी युगल की कहानी अब पुलिस और कोर्ट की दहलीज़ तक पहुँच चुकी है। चार दिन पहले, जब विकास कुमार और उसकी मुस्लिम प्रेमिका ने अपने परिवार और धर्म को त्यागकर एक नया जीवन शुरू करने का सपना देखा था, तब यह घटना घटी।

इस जोड़े ने कोर्ट में शादी करने का निर्णय लिया और जब वे कचहरी पहुँचे, तब वहां माहौल अचानक बदल गया। विकास कुमार, जो अपनी प्रेमिका के साथ कोर्ट मैरिज के लिए आया था, ने पुलिस को देखकर घबराकर अपनी प्रेमिका को अकेला छोड़ दिया और मौके से भाग निकला। 

कचहरी में उपस्थित लोगों ने देखा कि युवती निरंतर चिल्ला रही थी, अपने प्रेमी को रोकने की कोशिश कर रही थी, लेकिन विकास उसकी पुकारों को अनसुना करते हुए भाग खड़ा हुआ।

अब युवती खुद को बालिग बताते हुए अपने प्रेमी के लौटने की उम्मीद में मवाना थाने में शरण ली हुई है। उसने पुलिस को बताया कि वह विकास के साथ रहना चाहती है। पुलिस ने इस मामले में युवती के अपहरण की FIR पहले ही दर्ज कर ली है और अब वे विकास कुमार की तलाश कर रहे हैं।

युवती का कहना है कि वह अपने प्रेमी के साथ रहने का दृढ़ निश्चय कर चुकी है, और उसे विश्वास है कि विकास जल्द ही लौटेगा। यह स्थिति दोनों के लिए बेहद तनावपूर्ण है, खासकर जब परिवार का दबाव और पुलिस की कार्रवाई जारी है। 

अब देखना यह होगा कि इस प्रेम कहानी का अगला अध्याय कैसे unfold होगा। क्या विकास लौटेगा? या इस प्रेम कहानी को कोई नया मोड़ मिलेगा? यह सभी के लिए एक जिज्ञासा का विषय बना हुआ है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़