Explore

Search
Close this search box.

Search

December 10, 2024 3:42 am

लेटेस्ट न्यूज़

नशे में धुत्त सामुदायिक केंद्र का डाक्टर, मरीज के साथ बदतमीजी और मारपीट का आरोप

22 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

गोंडा जिले के परसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एक डॉक्टर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें डॉक्टर नशे की हालत में एक मरीज के साथ बदसलूकी करते और मारपीट पर उतारू होते दिख रहे हैं। 

यह घटना तब सामने आई जब जिले के परसपुर थाना क्षेत्र के गांव मिझौरा निवासी शील सिंह नामक एक मरीज ने डॉक्टर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई।

शील सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि 18 सितंबर की शाम वह इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसपुर गए थे। वहां पहुंचने पर उन्होंने देखा कि डॉक्टर रामकृष्ण वर्मा इमरजेंसी कक्ष के बाहर बैठकर शराब पी रहे थे। जब उन्होंने डॉक्टर से इलाज करने का अनुरोध किया, तो डॉक्टर ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया। शील सिंह के कई बार मना करने के बावजूद डॉक्टर उनकी ओर बार-बार मारपीट करने के लिए दौड़ते रहे।

शील सिंह ने बताया कि उन्होंने डॉक्टर की इस हरकत का वीडियो बनाया और उसके बाद परसपुर थाने में जाकर डॉक्टर के खिलाफ तहरीर दी। उन्होंने तहरीर में यह भी लिखा कि डॉक्टर जानबूझकर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं और उनकी मंशा उन्हें फंसाने की हो सकती है। शील सिंह ने अपनी शिकायत में यह भी मांग की है कि नशे की हालत में रहकर लोगों की जान से खिलवाड़ करने वाले ऐसे डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

वायरल हो रहे वीडियो में डॉक्टर रामकृष्ण वर्मा स्पष्ट रूप से नशे की हालत में दिख रहे हैं। वीडियो में डॉक्टर गाली-गलौज करते हुए मरीज की ओर झपटते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि वीडियो में यह साफ नहीं है कि वीडियो किसने बनाया, लेकिन आवाज साफ सुनाई दे रही है जिसमें मरीज डॉक्टर से कह रहा है कि “आप नशे में होकर हमसे मारपीट करेंगे।” पीड़ित शील सिंह ने पुलिस को दी गई अपनी तहरीर में बताया कि यह वीडियो उस समय बनाया गया जब डॉक्टर ने उनके साथ अभद्रता शुरू की थी।

मरीज और सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने डॉक्टर के व्यवहार पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, और लोगों में इसे लेकर आक्रोश बढ़ रहा है। लोग डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़