Explore

Search
Close this search box.

Search

December 2, 2024 10:55 pm

लेटेस्ट न्यूज़

शिक्षकों और बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण में भरी जान, वृक्षारोपण से गांवों और विद्यालयों की बदली सूरत

21 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

उन्नाव। खुली हवा में सांस लेना हर नागरिक का मौलिक अधिकार है, लेकिन पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी भी हम सभी की है। यही संदेश लेकर उन्नाव जनपद के शिक्षक और बच्चे एक व्यापक स्तर पर पर्यावरण संरक्षण की मुहिम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। 

“ग्रीन एंड क्लीन उन्नाव” अभियान के तहत सभी विकासखंडों में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया है, जिसमें न केवल बच्चे बल्कि शिक्षक और गांववासी भी सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।

उन्नाव के औरास विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय करौंदी में शिक्षक संतोष शर्मा, विद्या सागर और मुब्बसिर हुसैन ने बच्चों की ग्रीन ब्रिगेड बनाई और वृक्षारोपण का कार्य संपन्न कराया। 

इस दौरान बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई। इसी प्रकार करीमाबाद में प्रधान शिक्षिका आरती जायसवाल और तैमूर आलम ने बच्चों को पौधारोपण की विधि सिखाई और पर्यावरण की महत्ता पर चर्चा की।

असोहा के यूपीएस सहरावां में अभियान के प्रभारी शिक्षक अनिल कुमार और शैलेंद्र ने सफाई अभियान चलाया और बच्चों के साथ मिलकर नीम और बेल के पेड़ लगाए। बच्चों और शिक्षकों ने मिलकर 101 पौधे रोपित करने का संकल्प लिया।

बीघापुर विकासखंड के यूपीएस कंपोजिट बारा में शिक्षिका ने बच्चों और अभिभावकों के साथ मिलकर पौधारोपण किया, जिससे बच्चों और समाज के लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा सके। 

इसी क्रम में पृथ्वीखेडा के विद्यालय में इंचार्ज शिक्षिका रुचि ने बरगद और नीम के पौधे लगाए। इस कार्यक्रम में अभिभावकों और ग्राम प्रधान ने भी भाग लिया।

सफीपुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय रायपुर मुड़हा के प्रधान शिक्षक संजीव संखवार ने लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया और पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगाने की अपील की। इसी तरह रूपपुर चंदेला विद्यालय में शिक्षिका अनीता चौधरी ने वृक्षारोपण कर ग्रीन ब्रिगेड बनाई।

बिछिया के प्राथमिक विद्यालय नेवरना द्वितीय में शिक्षक दीपक कुमार ने बच्चों को पौधों की सुरक्षा का महत्व समझाते हुए उन्हें अपने घर के आस-पास भी पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को नारा भी दिया, “धरती का अब करो श्रृंगार, मिलकर पेड़ लगाओ दो-चार।”

सुमेरपुर विकासखंड के यूपीएस सुमेरपुर कंपोजिट में शिक्षिका वंदना दीक्षित ने प्रीसियस और जेंटल नामक ग्रीन ब्रिगेड्स का निर्माण किया, जिनके सदस्यों ने मिलकर पौधारोपण किया। इसी तरह यूपीएस अहिरौरा की प्रधान शिक्षिका नीलम कुशवाहा ने बच्चों की ग्रीन ब्रिगेड का निर्माण किया और वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया।

गंजमुरादाबाद के कंपोजिट स्कूल भिखारीपुर पतसिया में भी बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और नीम, आम, जामुन के पौधे रोपित किए।

ग्रीन एंड क्लीन उन्नाव अभियान के मुख्य संयोजक सीनियर सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्र अपूर्व और सह संयोजक शिक्षक प्रदीप कुमार वर्मा ने इस अभियान में भाग ले रहे सभी लोगों को शुभकामनाएं दीं और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की।

यह अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश फैलाने का काम कर रहा है, बल्कि बच्चों और समाज को प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करने का भी अद्भुत प्रयास है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़