Explore

Search
Close this search box.

Search

December 10, 2024 3:56 am

लेटेस्ट न्यूज़

पत्रकार बनकर कर रहा था वसूली, पुलिस से सब कुछ कर दिया गुल… मामला चौंकाऊ है

161 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पत्रकार बनकर ट्रकों से वसूली करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जबकि दो या तीन अन्य अज्ञात साथी फरार है। जिनके खिलाफ संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। 

नवागत पुलिस अधीक्षक की बड़ी कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है। पत्रकारों की वसूली की खबरों से पुलिस पर भी सवाल उठ रहे थे। 

मामला दही थाना क्षेत्र का है। जहां से लखनऊ की तरफ भारी वाहनों को जाने नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण रूट डायवर्जन है। पीएनसी कंपनी की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया था।

पीएनसी कंपनी की तरफ से जीबछ साहू पुत्र जीतन साहू निवासी पीएसी कैंप गौरी मार्केट सरोजिनी नगर लखनऊ ने तहरीर देकर बताया था कि सुफियान पुत्र सुलेमान निवासी नई बस्ती खजुरिया बाग थाना कोतवाली और उसके साथी लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य में जाने वाली गाड़ियों से पैसे और दारू की मांग करते हैं। यह सभी अपने आप को पत्रकार बताते हैं। कहते हैं पैसे और दारू न देने पर न्यूज़ छाप देंगे। गाड़ी भी नहीं निकलने देंगे।

जीबछ साहू ने बताया कि अब तक 5 हजार रुपए और कई शराब की बोतले भी ले चुके हैं। अब टीवी की मांग कर रहे हैं। कहते हैं मांग पूरी नहीं हुई तो जान से मार देंगे। 

जीबछ साहू की तहरीर पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 308(5), 351(3) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया था। कार्रवाई करते हुए दही थाना स्थित केंद्रीय विद्यालय के पास से सुफियान को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार यादव आदि शामिल थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़